Indigo का नेटवर्क डाउन! बुकिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी से यात्री परेशान, Airport पर लगी लंबी कतारें
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2460458

Indigo का नेटवर्क डाउन! बुकिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी से यात्री परेशान, Airport पर लगी लंबी कतारें

IndiGo Suffers System Outage: एयरलाइन कंपनी इंडिगो का सर्वर डाउन हो गया. ऐसे में देश भर के एयरपोर्ट पर इंडिगो के यात्रियों को टिकट बुकिंग, चेक-इन और बैगेज ड्रॉप के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. 

Indigo का नेटवर्क डाउन! बुकिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी से यात्री परेशान, Airport पर लगी लंबी कतारें

Indigo Server Outage: देशभर में एयरलाइन कंपनी इंडिगो की बुकिंग सिस्टम में शनिवार को खराबी आ गई, जिसके चलते इंडिगो की उड़ान और ग्राउंड सेवाएं प्रभावित हो गई हैं. बताया जा रहा है कि इंडिया में आई तकनीकी खराबी के कारण कई यात्री एयरपोर्ट पर फंसे रहे और अपनी फ्लाइट नहीं पकड़ पाए. यही नहीं, कई यात्रियों को बुकिंग करने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ा है.

इंडिगो ने एक्स अकाउंट के जरिए सेवाएं प्रभावित होने की जानकारी दी
एयरलाइन कंपनी ने कहा, हम वर्तमान में अपने नेटवर्क में अस्थायी रूप से सिस्टम स्लोडाउन का सामना कर रहे हैं, जिससे हमारी वेबसाइट और बुकिंग सिस्टम प्रभावित हो रहा है. हमारे ग्राहकों को वेटिंग समय में वृद्धि का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें धीमी चेक-इन और हवाई अड्डे पर लंबी कतारें शामिल हैं.

उन्होंने अगले पोस्ट में बताया कि हमारी एयरपोर्ट टीम हर किसी की सहायता करने और एक सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से समर्पित है. आश्वस्त रहें, हम जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं. 

इंडिगो ने आगे कहा, हम इस दौरान हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं आपकी समझदारी तथा धैर्य के लिए हम आपकी सराहना करते हैं. वहीं, इंडिगो एयरलाइन में आई तकनीकी खराब के बाद सोशल मोडिया पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं दी.  एक यूजर ने लिखा, नए विमानों में निवेश करना अच्छा है, लेकिन ग्राउंड सेवाओं में सुधार के बारे में क्या ख्याल है. 

 PM Kisan: PM मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त, जानें लिस्ट में कैसे देखें अपना नाम

अतिरिक्त काउंटरों की आवश्यकता है, बुजुर्गों को परेशान होते देखना परेशान करने वाला है. कृपया डीजीसीए इस पर ध्यान दें. बता दें, अगस्त में देश में घरेलू यात्री हवाई यातायात 6 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) बढ़कर 1.30 करोड़ से अधिक हो गया है. रिपोर्ट के अनुसार, इंडिगो ने घरेलू क्षेत्र में अपना दबदबा कायम रखा और इसकी बाजार हिस्सेदारी 40 बीपीएस बढ़कर 62.4 प्रतिशत हो गई है.

रिपोर्ट- आईएएनएस

Trending news