Kharmas 2024 Date: 15 दिसंबर से खरमास की शुरुआत हो रही है. ऐसे में किसी भी मांगलिक कार्य करने की आप सोच रहे हैं, तो इसके पहले कर लें.
Trending Photos
Kharmas 2024 Kab se Hai: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ, शादी, मुंडन आदि मांगलिक कामों को करने से पहले लोग शुभ मुहूर्त देखते हैं. वहीं, अगर आप भी कोई शुभ काम के लिए तारीख का सोच रहे हैं, तो उसे फटाफट कर लें. ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ दिनों के बाद कोई शुभ मुहूर्त नहीं है. ऐसे में आपको फिर पूरे एक महीने का लंबा इंतजार करना होगा.
दरअसल, कुछ दिनों बाद खरमास का महीना शुरु हो जाएगा. इस महीने की शुरुआत तब होती है. जब सूर्य देव, बृहस्पति की राशि यानी धनु या फिर मीन राशि में प्रवेश करते हैं. इस दौरान कई तरह के कार्यों को करने की मनाही होती है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि जब सूर्यदेव मीन या धनु राशि में विराजमान होते हैं, तब गुरु ग्रह की शक्तियां कम हो जाती हैं. ऐसे में शुभ कार्यों को नहीं करना चाहिए.
CM सुक्खू ने मंडी में बग्लामुखी रोपवे जनता को किया समर्पित, जानें क्या-क्या मिलेगी सुविधा
बता दें, खरमास (Kharmas 2024) के महीने में कोई नया कारोबार शुरू करना नहीं चाहिए. मान्यता है कि इस अवधि में शुरू किए गया कार्य सफल नहीं होते हैं. ऐसे में आप ये सभी मांगलिक कार्य खरमास की शुरुआत से पहले कर सकते हैं, नहीं तो आपको इन कार्यों के लिए 30 दिनों का इंतजार करना होगा.
जानकारी के लिए बता दें, इस बार 15 दिसंबर 2024 से खरमास शुरू हो रहे हैं. जो अगले महीने मकर संक्रांति के साथ समाप्त होगी. इस दिन से कुंभ स्नान भी शुरू होगा.
Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ज़ी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.