Punjab News: लंबे समय के बाद गले मिले बिक्रम सिंह मजीठिया और नवजोत सिंह सिद्धू!
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1720790

Punjab News: लंबे समय के बाद गले मिले बिक्रम सिंह मजीठिया और नवजोत सिंह सिद्धू!

बता दें कि दैनिक अजीत के संपादक के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए आयोजित एक सर्वसम्मति की बैठक में, बिक्रम मजीठिया सिधु की ओर चले गए और उनसे गले मिले.  

Punjab News: लंबे समय के बाद गले मिले बिक्रम सिंह मजीठिया और नवजोत सिंह सिद्धू!

Punjab's Navjot Singh Sidhu and Bikram Singh Majithia hug each other news: पंजाब में 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान सबसे अहम् मुकाबला शिरोमणि अकाली दल के लीडर बिक्रम सिंह मजीठिया और कांग्रेस लीडर नवजोत सिंह सिद्धू के बीच माना जा रहा था. हालांकि जीत आम आदमी पार्टी के उमीदवार जीवन ज्योत कौर की हुई थी. 

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 की वोटिंग के दौरान एक पल ऐसा आया था जब बिक्रम सिंह मजीठिया और नवजोत सिंह सिद्धू आमने सामने हुए थे पर उस समय दोनों ने एक दुसरे से हांथ तक नहीं मिलाया था.  

वो वक्त अलग था, आज का वक़्त अलग है,  वो साल 2022 था अब साल 2023 है, उस समय एक पक्ष में था तो एक विपक्ष में पर आज दोनों ही विपक्ष में हैं. 

इस दौरान एक तस्वीर सामने आई है जिसमें बिक्रम सिंह मजीठिया और नवजोत सिंह सिद्धू को आपस में गले मिलते हुए देखा जा सकता है. इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरनी शुरू कर दी है. 

पीपीसीसी के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और नेता बिक्रम मजीठिया ने गुरुवार को अपने वर्षों से लंबी नाराजगी को अलग करते हुए एक दुसरे को गले लगाया, और इसकी तस्वीर और वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.  

बता दें कि दैनिक अजीत के संपादक के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए आयोजित एक सर्वसम्मति की बैठक में, बिक्रम मजीठिया सिधु की ओर चले गए और उनसे गले मिले.  

यह भी पढ़ें : Operation Blue Star Anniversary: 6 जून को अमृतसर बंद का ऐलान! 

(For more news apart from Punjab's Navjot Singh Sidhu and Bikram Singh Majithia hug each other news, stay tuned to Zee PHH)

Trending news