IPL 2024 में जानिए किस दिन खेलेगी पंजाब किंग्स की टीम, सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स से होगी भिड़ंत
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2123604

IPL 2024 में जानिए किस दिन खेलेगी पंजाब किंग्स की टीम, सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स से होगी भिड़ंत

Punjab Kings Match Dates: आईपीएल 2024 के खेलों के तारीखों का आज ऐलान हो गया है. इस खबर में जानिए पंजाब किंग्स के मैच किस दिन हैं. 

IPL 2024 में जानिए किस दिन खेलेगी पंजाब किंग्स की टीम, सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स से होगी भिड़ंत

PBKS Match Schedule, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 17वें सीजन की शुरुआत ठीक एक महीने बाद 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. वहीं, आज 21 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है. जो 17 दिनों में होगा. वहीं, पहले मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा. यानी की 22 मार्च को. 

इस खबर में हम आपको बताएंगे कि इन 21 मैचों में पंजाब किंग्स की टीम कितने दिन मैदान पर उतरेगी. पढ़िए पूरी लिस्ट यहां..

1. पहला मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 23 मार्च को होगा. ये मैच दोपहर 3.30 बजे मोहाली में खेला जाएगा. 

2. दूसरा मैच पंजाब किंग्स और रॉलय चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच 25 मार्च को होगा. ये मैच शाम को 7.30 बजे बेंगलोर में होगा. 

3. तीसरा मैच पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 30 मार्च को होगा. ये मैच शाम को 7.30 बजे लखनऊ में होगा.

4. वहीं, चौथा मैच पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच 4 अप्रैल को होगा. ये मैच शाम को 7.30 बजे अहमदाबाद में होगा.

IPL 2024 Schedule: आईपीएल में 17 दिनों का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और बैंगलोर के बीच होगा पहला मैच

जानकारी के लिए ये सिर्फ आधे गेम का शेड्यूल है.  लोकसभा के चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024)  को लेकर पूरी डेट की घोषणा नहीं की है. चुनावों के तारीखों के ऐलान के बाद से मैच के बाकी बचे गेम के डेट का शेड्यूल जारी किया जाएगा. 

ये हैं पंजाब टीम के प्लेयर
शिखर धवन, हर्षल पटेल, राइली रूसो, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, तनय त्यागराजन, शशांक सिंह, प्रिंस चौधरी, राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, विदवथ कावेरप्पा, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत भाटिया, अथर्व टाइड, ऋषि धवन, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, शिवम सिंह, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, नाथन एलिस और विश्वनाथ प्रताप सिंह. 

Trending news