Shimla Landslide News in Hindi: राजधानी शिमला के मेहली जुंगा सड़क पर अश्वनी खड़ में सुबह 4 बजे के करीब लैंडस्लाइड हुआ है. जिसमें 2 मजदूर की मौत की खबर सामने आई है.
Trending Photos
Shimla Landslide News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मेहली जुंगा सड़क पर अश्वनी खड़ में सुबह 4 बजे के करीब लैंडस्लाइड हुआ है. इस स्लाइड की चपेट में मजदूर आ गए. वहीं, दो मजदूरों के मलबे में दबने से मौत की सूचना है. वहीं, इन दोनों शवों को निकाल दिया गया है. लैंडस्लाइड क्रशर site में बताया जा रहा है. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्यो में लगी है.
घटना छोटा शिमला थाना अंतर्गत अश्वनि खड्ड के पास सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, क्रशर के पास पहाड़ी से भारी लैंडस्लाइड हुआ. जिसमें वहां काम कर रहा लेबर इसकी जद में आ गया. जानकारी के अनुसार, भोर के 4 बजे हुए इस लैंडस्लाइड से क्रशर की साइट पर हड़कंप मच गया और भारी-भरकम पत्थरों की चपेट में आकर दो मजदूर दब गए.
वहीं पांच अन्य मजदूरों ने भागकर जान बचाई. हादसे के तुरंत बाद पुलिस व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया.एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि दो मजदूरों की दबने से मौत हुई है. पांच को बचा लिया गया है. मृतक मजदूरों की शिनाख्त कर ली गई है. इनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही कहा कि लैंडस्लाइड के कारण हादसा सामने आया है. ऐसे में इसकी जांच की जा रही है.
रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला