Trending Photos
मनीष ठाकुर/कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के कसोल में एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला का सरकारी गाड़ी चलाते समय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एसडीएम की गाड़ी को रोककर कुछ युवक उन पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगा रहे हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में युवक यह आरोप भी लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उन्होंने शराब पीकर कुछ गाड़ियों का भी नुकसान किया है.
लोगों का कहना है कि एसडीएम इस तरह से खतरनाक ड्राइविंग कर रहे हैं कि खुद ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो 24 दिसंबर रात का है. वीडियो में एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला अपनी सरकारी गाड़ी में बैठे हुए हैं और कुछ युवक उनकी गाड़ी की चाबी निकालने का भी प्रयास कर रहे हैं.
Manmohan Singh के निधन पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने जताया दुख
एसडीएम कुल्लू विकास पर लगाया गंभीर आरोप
इस दौरान एसडीएम भी युवकों का फोन छीनते हुए नजर आए. वीडियो में कुछ युवक एसडीएम पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगा रहे हैं और उनकी गाड़ी से हुए नुकसान का भी मुआवजा मांग रहे हैं. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग भी इस वीडियो को लेकर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
वीडियो वायरल होने पर एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने कहा...
वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि कुछ युवकों द्वारा उन्हें उस रात धमकाने का प्रयास किया गया, क्योंकि वह पहले भी कसोल में अवैध कब्जे को लेकर सख्ती बरत चुके हैं. उन्होंने कई कब्जों को हटाया है. ऐसे में इसके बाद कुछ लोगों द्वारा उन्हें धमकाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन वह हमेशा सच के साथ खड़े रहे हैं.