Online Marriage: ऑफिस ने मिली छुट्टी तो ऑनलाइन ही रचा ली शादी, परिवार वालों ने कही ये बात
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2501690

Online Marriage: ऑफिस ने मिली छुट्टी तो ऑनलाइन ही रचा ली शादी, परिवार वालों ने कही ये बात

Mandi News: नित विकसित होती नई तकनीकें हर क्षेत्र में क्रांति ला रही है. ऐसा इसलिए हम लिख रहे हैं क्योंकि इंटरनेट ने दूर बैठे लोगों की शादी करवाई है. पढ़ें पूरी खबर...

Online Marriage: ऑफिस ने मिली छुट्टी तो ऑनलाइन ही रचा ली शादी, परिवार वालों ने कही ये बात

Mandi News: नित विकसित होती नई तकनीके हर क्षेत्र में क्रांति ला रही हैं. इंटरनेट व ऑनलाइन तकनीक ने तो दुनिया ही बदल दी है. इस तकनीक ने समय व देशों की दूरियां भी मिटा दी हैं. ऐसा ही एक उदाहरण हिमाचल प्रदेश ने भी देखने को मिला यहां ऑनलाइन हुई शादी यानी निकाह ने मुस्लिम दूल्हे व दुल्हन पक्ष की समस्याओं को दूर करते हुए जहां 2 दिलों को मिलाया. वहीं 2 परिवारों की दुविधा भी दूर कर दी.

ऑनलाइन हुई इस शादी ने जहां एक इतिहास रच दिया है. वहीं आने वाले समय में तेजी से बदलती इस दुनिया में समय की कमी से जूझते युवाओं को शादी करने का एक नया रास्ता भी दे दिया है. किस्सा यूं है कि बिलासपुर शहर के रौड़ा सैक्टर-3 निवासी मुहम्मद रफी का बेटा अदनान मोहम्मद तुर्की में एक कंपनी में कार्यरत है.
 उसका निकाह जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल के डुगराईं के महबूब अख्तर की बेटी फरीन अख्तर से तय हुआ.

निकाह तो मुकर्रर हो गया, लेकिन इस विवाह यानी निकाह को करने के लिए लड़के को घर आने के लिए छुट्टी नहीं मिली. उधर, लड़की के दादा की तबीयत नासाज चल रही थी. दादा की इच्छा थी कि वे अपने जीते जी अपनी पोती का निकाह देख लें. दोनों ही पक्षों की दुविधा का हल आधुनिक तकनीक से निकला व दोनों ही पक्षों को ऑनलाइन निकाह करवा देने का उपाय सूझा. दोनों ही पक्षों ने अपने रिश्तेदारों व काजी से बात की तथा ऑनलाइन निकाह की सहमति मिलने पर इस निकाह को करवा दिया गया.

ऑनलाइन हुई शादी के बाद लड़की के दादा बशीर मोहम्मद ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनकी पोती की शादी ऑनलाइन माध्यम से हुई है. उन्होंने कहा कि शादी धूमधाम से होना तय हुई थी, लेकिन बेटे को किसी कारण बस छुट्टी नहीं मिल पाई, जिसके चलते ऑनलाइन ही निकाह करना पड़ा. इस जहां नहीं तकनीक के माध्यम से यह शादी संपन्न हुई तो वहीं दूसरी ओर उनका शादी में होने वाला खर्च भी बचा है.

दुल्हन की दादी अकबरी बीबी और माता शाहिर बीवी ने बताया कि उन्हें काफी खुशी है कि उनकी पोती और बेटी की शादी ऑनलाइन माध्यम से संपन्न हुई है. 

रिपोर्ट- नितेश सैनी, मंडी

Trending news