लैंडस्लाइड आने से 14 घंटे बंद रहा NH 707, बड़ी मशक्कत के बाद किया बहाल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1251722

लैंडस्लाइड आने से 14 घंटे बंद रहा NH 707, बड़ी मशक्कत के बाद किया बहाल

बताया जा रहा है कि बीती रात लगभग 10 बजे के करीब चिलोंन जंगल क्षेत्र में सड़क पर पहाड़ दरका. यहां बड़ी मात्रा में चट्टानी और मलबा सड़क पर आ गया था.लगभग 14 घंटे यातायात रुका रहा. बड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को बहाल किया गया.

photo

सिरमौर:  जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में हो रही भारी बरसात के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 707 लगभग 14 घंटों तक बंद रहा. सतोन से कमरऊ के बीच जगह जगह बड़े लैंडस्लाइड आने की वजह से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया था, जिसकी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही बंद रही.

लंबी कतारों में वाहन जहां तहां खड़े रहे, हालांकि चौड़ीकरण का कार्य कर रही कंपनियों की मशीनरी सड़क मार्ग बहाल करने में जुट गई है. बताया जा रहा है कि बीती रात लगभग 10 बजे के करीब चिलोंन जंगल क्षेत्र में सड़क पर पहाड़ दरका. यहां बड़ी मात्रा में चट्टानी और मलबा सड़क पर आ गया था.

रात को बारिश के चलते सड़क मार्ग को बहाल नहीं किया जा सका था. इसी दौरान सतोन के समीप भी कुछ जगहों पर पहाड़ से मलबा गिरा. हालांकि सुबह होते ही राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के काम में लगी कंपनियों ने मलबे को हटाने का काम शुरू किया, मगर सड़क बहाल करने में कई घंटों का वक्त लग गया. लगभग 14 घंटे यातायात रुका रहा. बड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को बहाल किया गया.

Trending news