Mausam: हिमाचल के कई शहरों में हुई इमाझम बारिश, 30 जून तक येलो अलर्ट
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1748905

Mausam: हिमाचल के कई शहरों में हुई इमाझम बारिश, 30 जून तक येलो अलर्ट

Aaj Ka Mausam: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (IMD Issue Alert In Himachal Pradesh) ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, अंधड़ और आसमानी बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है. 

Mausam: हिमाचल के कई शहरों में हुई इमाझम बारिश, 30 जून तक येलो अलर्ट

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के कई शहरों में बुधवार को जमकर बारिश हुई. राजधानी शिमला (Shimla Weather Update) में भी सुबह झमाझम बारिश हुई. वहीं, शहर ने धुंध की सफेद चादर ओढ़ ली है.  मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Mausam Vigyaan Kendra, Shimla) के अनुसार प्रदेश के कई भागों में 24 और 26 जून को भारी बारिश. साथ ही अंधड़ चलने का येलो अलर्ट (Yellow Alert in Himachal) जारी है. इतना ही नहीं 30 जून तक मॉनसून भी राज्य में दस्तक दे सकता है. 

Amrish Puri Birthday: देखें मुगेम्बो खुश हुआ..जैसे शानदार डायलॉग बोलने वाले अमरीश पुरी की बेस्ट मूवी के फोटो

जानकारी के अनुसार, बुधवार रात को कटौला 52.2, पंडोह 36.0, जोगिंद्रनगर में 67.0 और ऊना नंगल डेम में 15.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. बारिश के साथ ही मैदानी इलाकों में उमस बढ़ गई.  जिसके कारण ऊना में बुधवार को अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

 Himachal Weather Update: हिमाचल में भारी बारिश को लेकर अलर्ट, 27 जुलाई तक बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के लाहुल स्पीति, हमीरपुर, किन्नौर, ऊना और बिलासपुर को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर आंधी व आसमानी बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है.  

Vinayaka Chaturthi 2023: आषाढ़ माह की विनायक चतुर्थी पर गणेश जी की घर पर ऐसे करें पूजा

जानें आज का तापमान (Today Temperature)
राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 18.9, भुंतर 22.0, सुंदरनगर 24.0, देहरागोपीपुर में 24.0, ऊना 25.0, धर्मशाला 23.2, नाहन 22.1, केलांग 11.0, सोलन 20.8, कांगड़ा 26.5, पालमपुर 22.0, मंडी 23.3, बिलासपुर 22.0, चंबा 22.8, डलहौजी 10.6, बरठीं 25.8, कुकुमसेरी 10.9, सेऊबाग 21.5, मनाली 16.6, धौलाकुआं 27.9, बरठीं 25.8, पांवटा साहिब 28.0,  मशोबरा 17.8, सराहन 19.5 और कल्पा 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 

Trending news