Himachal News:राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने PM सूरज पोर्टल के शुभारंभ में वर्चुअली लिया भाग, कही ये बात
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2155146

Himachal News:राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने PM सूरज पोर्टल के शुभारंभ में वर्चुअली लिया भाग, कही ये बात

Nahan News in Hindi: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल आज नाहन पहुंचे. यहां उन्होंने पीएम सूरज पोर्टल के शुभारंभ में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए. 

Himachal News:राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने PM सूरज पोर्टल के शुभारंभ में वर्चुअली लिया भाग, कही ये बात

Nahan News: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने आज सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम सूरज पोर्टल के शुभारंभ समारोह में भाग लिया. कार्यक्रम के बाद उन्होंने पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड और सफाई कर्मचारियों को पीपीटी किट्स वितरित की.

Himachal BJP Candidate: कौन है सुरेश कश्यप? जो शिमला सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव 2024, जानें राजनीतिक सफर

मीडिया से बात करते हुए महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि ‘पीएम-सोशल अपलिफ्टमेंट एंड एम्प्यालमेंट बेस्ड पब्लिक वेलफेयर (पीएम-सूरज) राष्ट्रीय पोर्टल’ का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को बैंकों द्वारा ब्याज दरों पर छूट प्रदान कर ऋण सहायता उपलब्ध करवाना है ताकि उनका आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित किया जा सके. 

उन्होंने कहा कि यह पोर्टल आवश्यक सेवाओं को पारदर्शिता एवं सम्पूर्ण विकास सुनिश्चित करवाने का सशक्त माध्यम है. साथ ही कहा कि वंचित वर्ग को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने यह प्रयास किया है. 

BJP Second List Lok Sabha Elections: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 72 लोकसभा सीटों पर दूसरी लिस्ट की जारी, देखें

 

आज इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री ने कुछ लाभार्थियों से संवाद भी स्थापित किया. उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक कल्याण एवं रोजगार के अवसर सम्बंधी सरकारी सेवाएं सुगमता से एक मंच पर उपलब्ध होंगी. उन्होंने वंचित वर्गों के लाभार्थ इस पोर्टल सुविधा का शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया. 

रिपोर्ट- देवेंद्र वर्मा, नाहन

Trending news