Himachal Pradesh News: धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा भवन में शीत सत्र की तैयारियों को लेकर एक बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने की.
Trending Photos
विपन कुमार/धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा भवन में शीत सत्र की तैयारियों को लेकर सोमवार को प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में जिला व जोनल स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया.
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि शीत सत्र के दौरान 18 से 21 दिसंबर तक चार सिटिंग होंगी. हिमाचल प्रदेश विधानसभा ई-विधानसभा है, जिसकी सारी कार्रवाई ऑनलाइन होती है. ई-विधानसभा की शुरुआत हिमाचल प्रदेश विधानसभा से हुई है. राष्ट्रीय स्तर पर जो नई व्यवस्था है. इसमें नेशनल ई-विधानसभा एप्लीकेशन (नेवा) के तहत देश भर की विधानसभाओं के अंदर की कार्यवाही होती है. इसके साथ ही लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही इस ऐप पर मिलती है.
CM सुखविंदर सिंह सूक्खू ने 13 करोड़ की लागत से बने ढली बस स्टैंड का किया उद्घाटन
हिमाचल प्रदेश विधानसभा ई-विधानसभा थी. अब हिमाचल विधानसभा भी नेशनल लेवल के नेवा ऐप के साथ जुड़ गई है. सारी जानकारी और सूचना नेवा के माध्यम से ही मीडिया सहित प्रदेश की आम जनता को प्राप्त होगी. विधानसभा के सत्ता पक्ष व विपक्ष के विधायक नेवा ऐप और लिखित रूप से प्रश्न विधानसभा को भेजते हैं. विधानसभा के माध्यम से वो प्रश्न सरकारी विभागों को जाते हैं, जहां से उनके उत्तर आते हैं. शीत सत्र के लिए प्रश्न आना शुरू हो गए हैं. सत्र से पहले बिजनेस एडवाइजरी कमिटी, लॉ एंड ऑर्डर के इंटरनल इश्यू पर बैठक होती है.
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि तपोवन में शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी. सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी सुनिश्चित की जाएगी. सत्र के दौरान तपोवन विधानसभा भवन और परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सुरक्षा भी पहले की तरह चाक चैबंद रहेगी. हिमाचल प्रदेश सरकार और विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को जारी किए गए शासकीय पास प्रमुखता से प्रदर्शित करने होंगे ताकि सुरक्षाकर्मियों को फ्रिस्किंग की कम से कम आवश्यकता रहे.
WATCH LIVE TV