Congress Himachal Star Campaigners: हिमाचल विधानसभा (Himachal Vidhansabha Election 2022) को लेकर कांग्रेस ने अपने 40 स्टार प्रचारकों (Congress Star Campaigners) की लिस्ट जारी कर दी है.
Trending Photos
Himachal Assembly Election 2022: हिमाचल विधानसभा (Himachal Vidhansabha Election 2022) को लेकर तमाम पार्टियों ने कमर कस ली है. प्रत्याशियों ने नामांकन भी कर लिया है. 12 नवंबर को 68 विधानसभा सीट पर एक फेज में हिमाचल चुनाव (Himachal Election) होंगे. इस बीच प्रदेश में पूरी दमखम के साथ सत्ता में आने के लिए कांग्रेस ने अपने 40 स्टार प्रचारकों (Congress Star Campaigners) की लिस्ट जारी कर दी है.
Choti Diwali 2022: छोटी दिवाली पर अपने चाहने वालों को Whatsapp करें ये मैसेज, कहें-हैप्पी दिवाली
हिमाचल चुनाव के लिए कांग्रेस के ये स्टार संभालेंगे कमान
बता दें, इस लिस्ट में कांग्रेस ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi), राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel), आनंद शर्मा, मुकुल वासनिक, राजीव शुक्ला, भूपिंद्र सिंह हुड्डा, हरीश रावत, प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री, सुखविंदर सिंह सुक्खु, रणदीप सिंह सुरजेवाला, विप्लव ठाकुर, सचिन पायलट, राज बब्बर, दीपेंद्र हुड्डा, पवन खेड़ा, धनी राम शांडिल, प्रताप सिंह बाजवा, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सुप्रिया श्रीनेत, आशा कुमारी, संजय दत्त, तजिंद्र पाल सिंह बिट्टु, गुरकीरत सिंह कोहली, कौल सिंह ठाकुर, रामलाल ठाकुर, राजेंद्र राणा, विक्रमादित्य सिंह, चंद्र कुमार, श्रीनिवास बीवी, विनय कुमार, डीवीएस राणा, अमरिंदर सिंह बराड़, अलका लांबा और राजेश लीलोथिया सहित 40 नेता शामिल हैं.
Election 2022: हिमाचल चुनाव के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी संभालेंगे कमान
बता दें, 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए हर पार्टी अपना पूरा जोर लगा रही है. जहां पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है, तो वहीं अभी तक कांग्रेस ने अपने 1 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी नहीं की है. यह सीट हमीरपुर है, जिसे लेकर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं.
Watch Live