Himachal Congress: हमीरपुर में हुई कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक, CM सुक्खू ने चुनावों को लेकर लिया फीडबैक
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2196644

Himachal Congress: हमीरपुर में हुई कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक, CM सुक्खू ने चुनावों को लेकर लिया फीडबैक

CM Sukhu News: हमीरपुर में कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चुनावों को लेकर फीडबैक लिया. 

Himachal Congress: हमीरपुर में हुई कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक, CM सुक्खू ने चुनावों को लेकर लिया फीडबैक

Hamirpur News: मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की. इस दौरान उन्होंने लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव को लेकर फीडबैक ली. 

पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम सुक्खू ने कहा कि जयराम ठाकुर को पांच साल तक तो हमीरपुर की याद तक नहीं आई. अब वो हमीरपुर के लगातार चक्कर लगा रहे हैं. बिके हुए विधायकों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जीताऊ प्रत्याशियों को मैदान में उतारा जाएगा. जयराम ठाकुर बेतुकी ब्यानबाजी करते हैं.  उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 15 महीने के कार्यकाल में हासिल की गई उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएगी. 

सीएम सुक्खू ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार की गारंटियों को लेकर भाजपा नेता कई तरह की बयानबाजी करते थे. कांग्रेस सरकार ने आते ही अपनी गारटियों को पूरा करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में पुरानी पेंशन मिल रही है. जिन्हें पहले मात्र 2700 रुपए मिल रहा था अब 27 हजार रुपए मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर जो ख्वाब देख रहे हैं वे हकीकत नहीं बन पाएंगे. 

प्रदेश की जनता जागरूक है तथा भलि भांति जानती है कि प्रदेश सरकार जनहित में कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता की जागरूकता का प्रमाण है कि प्रदेश में पांच साल बाद सरकार बदलती है. उन्होंने कहा कि यदि किसी ने कहा कि उसने गाय का मीट खाया है तो गलत है. सनातन धर्म में गाय के मीट का सेवन करना मना है. 

वहीं, एनएसयूआई के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा मैं खुद NSUI का अध्यक्ष रहा हूं. मुख्यमंत्री के लिए प्रेरणा छात्र राजनीति से ही मिली है. 

रिपोर्ट- अरविंदर सिंह, हमीरपुर

Trending news