Shimla Hanuman Mandir: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में जाखू स्थित हनुमान मंदिर में प्रदेश के पहले आउटडोर एस्कलेटर्स का शुभारंभ किया.
Trending Photos
Shimla News: हिमाचल की राजधानी शिमला में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज जाखू स्थित हनुमान मंदिर में प्रदेश के पहले आउटडोर एस्कलेटर्स का शुभारंभ किया. समुद्रतल से 2,455 मीटर की ऊंचाई पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में लोगों की आवाजाही को आरामदायक बनाने के उद्देश्य से नवनिर्मित चार एस्कलेटर्स का निर्माण 7 करोड़ 94 लाख रुपये से शिंडलर इंडिया द्वारा किया गया है.
आज जाखू मंदिर, शिमला में चार एस्कलेटर्स का शुभारम्भ किया।
इन आउटडोर एस्कलेटर्स से समुद्रतल से 2455 मीटर की ऊंचाई पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए आवाजाही सुगम होगी।श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत एस्कलेटर्स के दोनों ओर सेफ्टी ब्रेक और एलईडी लाईट्स लगाई गई हैं। pic.twitter.com/NHpd0okudh
— Sukhvinder Singh Sukhu (SukhuSukhvinder) March 14, 2024
इन एस्कलेटर्स पर अधिकतम 6 हजार श्रद्धालु प्रतिघंटा सफर कर पाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन एस्कलेटर्स से श्रद्धालुओं को हनुमान मंदिर के सुगम दर्शन की सुविधा उपलब्ध हुई है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत एस्कलेटर्स के दोनों ओर सेफ्टी ब्रेक और एलईडी लाईट्स लगाई गई हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राचीन जाखू मंदिर श्रद्धालुओं के साथ-साथ शिमला आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र है. प्रदेश सरकार द्वारा इस धार्मिक स्थल पर सभी प्रकार की आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास निरंतर जारी है.
इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया, विधायक हरीश जनारथा, नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान, विधायक संजय रतन, नीरज नैय्यर, विनोद सुल्तानपुरी, अजय सोलंकी, नगर निगम शिमला की उप-महापौर उमा कौशल, पार्षद, प्रधान सचिव आर.डी.नजीम, उपायुक्त अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी, आयुक्त नगर निगम भूपेंद्र अत्री सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
वहीं, एक्स पर फोटो शेयर करते हुए सीएम ने लिखा कि आज जाखू मंदिर, शिमला में चार एस्कलेटर्स का शुभारम्भ किया. इन आउटडोर एस्कलेटर्स से समुद्रतल से 2455 मीटर की ऊंचाई पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए आवाजाही सुगम होगी. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत एस्कलेटर्स के दोनों ओर सेफ्टी ब्रेक और एलईडी लाईट्स लगाई गई हैं.
रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला