Himachal Pradesh के 250 करोड़ रुपये के स्कॉलरशिप घोटाले में जांच के घेरे में ED के अधिकारी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2575137

Himachal Pradesh के 250 करोड़ रुपये के स्कॉलरशिप घोटाले में जांच के घेरे में ED के अधिकारी

Himachal Pradesh News: 250 करोड़ रुपये के हिमाचल प्रदेश के कॉलेजों के शेड्यूल कास्ट स्टूडेंट स्कॉलरशिप घोटाले में जांच कर रही ED की टीम के अधिकारियों की ओर से रिश्वत का मामला सामने आया है. इस मामले में एक व्यक्ति को हरियाणा के भिवानी से गिरफ्तार किया गया है.

Himachal Pradesh के 250 करोड़ रुपये के स्कॉलरशिप घोटाले में जांच के घेरे में ED के अधिकारी

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में करोड़ों रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में CBI की ओर से रिश्वत के पैसे लेने आए एक ED अधिकारी के भाई विवास दीप को हरियाणा के भिवानी से गिरफ्तार किया गया है. उसकी गाड़ी से 55 लाख रुपये और घर से करीब 70 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. 

देर रात CBI कोर्ट के ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने किया गया पेश
यह व्यक्ति ED के उन अधिकारियों की ओर से भेजा गया जो स्कॉलरशिप घोटाले में जांच कर रहे थे, लेकिन बाद में वही अधिकारी रिश्वत मांगने लगे. इस व्यक्ति को चंडीगढ़ CBI ने गिरफ्तार किया है. उसे देर रात चंडीगढ़ CBI कोर्ट के ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश करके दो दिन की रिमांड पर लिया गया है.

Faridabad में 19 वर्षीय युवक की दिनदहाड़े चाकू गोदकर की गई हत्या

बता दें, इस मामले मे शिमला केED कार्यालय के तीन बड़े अधिकारी शामिल हैं. इसे लेकर शिमला स्थित ED दफ्तर में बुधवार को केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने अचानक रेड मारी, जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया. इस रेड के दौरान सीबीआई की टीम ने दफ्तर के अंदर प्रवेश किया और यहां के रिकॉर्ड की छानबीन करना शुरू कर दी. सीबीआई ने साक्ष्य जुटाने के लिए इस छापेमारी को अंजाम दिया है.

विवास दीप के मोबाइल फोन का निकाला जा रहा रिकॉर्ड  
विवास दीप नाम का जो व्यक्ति पकड़ा गया है उसके मोबाइल फोन का रिकॉर्ड निकाला जा रहा है. रिश्वत मांगने वाले दो अधिकारियों को लेकर सूत्रों से जानकारी मिली है. 

WATCH LIVE TV

Trending news