Health Tips: टॉयलेट में बैठकर फोन इस्तेमाल करने से हो सकती हैं कई बीमारियां
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2539017

Health Tips: टॉयलेट में बैठकर फोन इस्तेमाल करने से हो सकती हैं कई बीमारियां

Health Tips: कुछ लोग ऐसे होते हैं जो टॉयलेट में फोन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह बहुत कम लोगों को ही मालूम होता है कि टॉयलेट में फोन चलाने से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं.

Health Tips: टॉयलेट में बैठकर फोन इस्तेमाल करने से हो सकती हैं कई बीमारियां

Health Tips: क्या आप भी ऐसे लोगों की सूची में शाम‍िल हैं, जिन्हें टॉयलेट में फोन चलाने की आदत है. अगर हां, तो अब सावधान हो जाइए, नहीं तो आप ऐसा करके जाने-अनजाने में कई तरह की बीमारियों को निमंत्रण दे रहे हैं, जो आपके लिए घातक साबित हो सकती हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, टॉयलेट एक ऐसी जगह है, जहां कई तरह के जर्म और बैक्टीरिया होते हैं. ऐसे में आपके लिए यह जरूरी हो जाता है कि आप टॉयलेट में फोन चलाने से बचें.
 
टॉयलेट सीट, नल और फ्लश के बटन में ढेर सारे बैक्टीरिया होते हैं. ऐसे में आपके लिए यह जरूरी हो जाता है कि आप ऐसी जगहों पर फोन चलाने से बचें. अगर आप यहां फोन चलाएंगे, तो विभिन्न प्रकार के बैक्टीरिया और जर्म्स के आपके शरीर में प्रवेश करने की संभावना बढ़ जाती है, जब आप टॉयलेट जाते हैं और टॉयलेट में फोन चलाते हैं, तो उस वक्त आपके फोन पर भी कई तरह के बैक्टीरिया बैठ चुके होते हैं, जो आप अपनी आंखों से नहीं देख पाते हैं. आप अपने फोन को धो भी नहीं सकते हैं. ऐसी स्थिति में जब आप आगे भी इसी तरह से अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो बैक्टीरिया आपके पूरे शरीर को अपनी चपेट में ले लेते हैं. इस तरह से आप कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं.

Ola Electric की खरीदारी में आई गिरावट, अक्टूबर में हुई थी रिकॉर्ड बिक्री

यही नहीं, टॉयलेट में लंबे समय तक फोन का इस्तेमाल किए जाने से कब्ज की समस्या भी हो सकती है. टॉयलेट में 30 मिनट से अधिक समय तक बैठने से बवासीर की समस्या भी देखने को मिलती है. ऐसी स्थिति में लोगों को टॉयलेट में फोन का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, क्योंकि यह आपके शरीर को कई तरह की बीमारियों का प्रवेश द्वार बना देता है.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, वॉशरूम में लंबे समय तक बैठकर फोन चलाने से आपको मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द की समस्या देखने को मिल सकती है, क्योंकि ऐसी स्थिति में आप एक पोजीशन में लंबे समय तक बैठे रहते हैं. इससे आपको कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं भी देखने को मिलती हैं. यही नहीं, टॉयलेट में फोन चलाने से लोगों में मानसिक तनाव की भी समस्या देखने को मिलती है. इसके अलावा, अनिद्रा की समस्या भी लोगों के बीच में देखी जा रही है. लिहाजा इन सभी समस्याओं को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों का सुझाव है कि लोगों को टॉयलेट में फोन चलाने से बचना चाहिए.

(आईएएनएस)

WATCH LIVE TV

Trending news