Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में 'आप' और BJP साथ-साथ, जानें कौन है राजनीति से जुड़े ये कंटेस्टेंट
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2463395

Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में 'आप' और BJP साथ-साथ, जानें कौन है राजनीति से जुड़े ये कंटेस्टेंट

Bigg Boss 18 Contestant Name: बिग बॉस-18 का आगाज हो चुका है. वहीं, शो में तेजिंदर सिंह बग्गा व चाहत पांडे की एंट्री हुई है. ये दोनों का ही नाता राजनीति से जुड़ा हुआ है. ऐसे में पढ़ें कौन हैं ये दो कंटेस्टेंट?

Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में 'आप' और BJP साथ-साथ, जानें कौन है राजनीति से जुड़े ये कंटेस्टेंट

Bigg Boss 18 Episode: रविवार को बिग बॉस-18 (Bigg Boss 18) का आगाज हो गया. शो के होस्ट सलमान खान ने एक-एक कर सभी सदस्यों से रूबरू करवाया. बिग बॉस-18 के इस सीजन में टीवी के ज्यादातर सितारे हैं. हालांकि, एक सदस्य ह‍िंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री भी हैं. इसके अलावा शो में आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुकीं चाहत पांडे (Chahat Pandey) और भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा (Tajinder Bagga) को घर का सदस्य बनाया गया है.

देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं. वह बिग बॉस के घर में किस तरह का माहौल पैदा करेंगे, दर्शकों में इसे लेकर उत्सुकता पैदा हो गई है. 

सलमान खान के साथ स्टेज पर तेजिंदर बग्गा ने काफी हंसी-मजाक किया. चूंकि, दोनों सिंगल हैं इसलिए दोनों के बीच काफी अच्छी ट्यूनिंग जमी. घर के अंदर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. टीवी स्टार चाहत पांडे ने आम आदमी पार्टी की टिकट पर मध्यप्रदेश में साल 2023 में विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन चुनाव में हार मिली थी. इसके बाद चाहत ने अपनी एक्टिंग करियर पर ध्यान दिया.

हालांकि, इन दोनों सदस्यों के अलावा बिग बॉस-18 के घर में पहले भी कुछ ऐसे सदस्य हैं, जो या तो नेता रहे या फिर घर से निकलने के बाद नेता बन गए. भाजपा सांसद मनोज तिवारी, नवजोत सिंह सिद्धू बिग बॉस के घर में जा चुके हैं. तेजिंदर सिंह बग्गा की बात करें, तो उन्होंने सलमान खान के सामने बताया कि उन्होंने संघ ज्वाइन किया.

इसके बाद वह धीरे-धीरे राजनीति में आए. वह घर में ज्यादा कपड़े लेकर नहीं गए हैं. उन्होंने सलमान खान से मजाकिया अंदाज में कहा कि जब आप साथ हो तो कपड़े लाने की क्या जरूरत थी. बग्गा ने दिल्ली बीजेपी के लिए प्रवक्ता के तौर पर काम किया है. तेजिंदर सिंह बग्गा के निशाने पर हमेशा आम आदमी पार्टी रही. वह कुछ न कुछ ऐसा जरूर करते थे, जो सोशल मीडि‍या में चर्चा का विषय बन जाता. 

रिपोर्ट- आईएएनएस

 

Trending news