Chandigarh News: राउंड ग्लास फाउंडेशन ने ग्रामीण पंजाब में लड़कियों को खेल के माध्यम से सशक्त बनाने के उद्देश्य से ‘वन गर्ल, वन फुटबॉल’ नामक एक अनोखी पहल शुरू की है.
Trending Photos
Chandigarh News (पवित कौर): राउंड ग्लास फाउंडेशन ने ग्रामीण पंजाब में लड़कियों को खेल के माध्यम से सशक्त बनाने के उद्देश्य से ‘वन गर्ल, वन फुटबॉल’ नामक एक अनोखी पहल शुरू की है. इस परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियों को फुटबॉल खेलने और इस खेल के जरिए आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल विकसित करने का मौका दिया जा रहा है.
हमने इस पहल का हिस्सा बनीं छह होनहार लड़कियों से बातचीत की, जिनके नाम मंजोत, जसप्रीत, जसमीत, प्रभजोत, हरलीन कौर, और गुरसिमरन उप्पल है. ये सभी लड़कियां पंजाब के ग्रामीण इलाकों से हैं और अपनी मेहनत और जुनून से न केवल अपनी पहचान बना रही हैं, बल्कि अन्य लड़कियों को भी प्रेरित कर रही हैं.
इन लड़कियों ने बताया कि इस पहल ने न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया है, बल्कि उन्हें अपनी क्षमता को पहचानने का भी मौका दिया है। जसप्रीत ने कहा, “पहले हमें लगता था कि खेल केवल लड़कों के लिए है, लेकिन अब हम जानते हैं कि लड़कियां भी किसी से कम नहीं हैं.”
हरलीन कौर ने बताया कि इस प्रोजेक्ट ने उन्हें टीम वर्क और अनुशासन के महत्व को समझाया है। वहीं, मंजोत ने साझा किया कि फुटबॉल खेलने से उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर हुआ है. गुरसिमरन उप्पल ने कहा, “यह परियोजना हमारी ज़िंदगी बदल रही है. अब हम अपने सपनों को लेकर और ज्यादा गंभीर हो गए हैं.”
‘वन गर्ल, वन फुटबॉल’ जैसे प्रयास ग्रामीण लड़कियों को समाज में अपनी अलग पहचान बनाने का मंच प्रदान कर रहे हैं। ये लड़कियां आज प्रेरणा बनकर अपने गांव की अन्य लड़कियों को भी खेल के माध्यम से अपने सपनों को उड़ान देने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं.
राउंड ग्लास फाउंडेशन का यह कदम समाज में बदलाव लाने और लड़कियों को सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है.