Reliance कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने वेल्वेट का किया अधिग्रहण
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2646378

Reliance कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने वेल्वेट का किया अधिग्रहण

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सीओओ केतन मोदी ने कहा, "हम वेल्वेट का रिलायंस परिवार में स्वागत करते हुए रोमांचित हैं. वेल्वेट का इनोवेशन और लाखों लोगों तक पर्सनल केयर पहुँचाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका, वास्तव में उल्लेखनीय है. हम इस विरासत को आगे बढ़ाने, और वेल्वेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उत्साहित हैं."
 

Reliance कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने वेल्वेट का किया अधिग्रहण

Reliance Acquires Velvette: प्रतिष्ठित FMCG ब्रांड वेल्वेट का रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने अधिग्रहण कर लिया है. वेल्वेट, पर्सनल केयर प्रोडक्ट की सैशे-पैकेजिंग के लिए मशहूर है. रिलायंस ने एक वक्तव्य में बताया कि इस रणनीतिक अधिग्रहण के साथ ही RCPL, वेल्वेट ब्रांड में नई जान फूंकेगा और इसकी समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाएगा. यह भारतीय ब्रांडों को पुनर्जीवित करने और उन्हें पुन: मार्केट में पेश करने की रिलायंस की प्रतिबद्धता को दिखाता है. 
     
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सीओओ केतन मोदी ने कहा, "हम वेल्वेट का रिलायंस परिवार में स्वागत करते हुए रोमांचित हैं. वेल्वेट का इनोवेशन और लाखों लोगों तक पर्सनल केयर पहुँचाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका, वास्तव में उल्लेखनीय है. हम इस विरासत को आगे बढ़ाने, और वेल्वेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उत्साहित हैं."
 
वेल्वेट संस्थापक डॉ. सी. के. राजकुमार को "सैशे किंग" के रूप में जाना जाता है. उन्होंने 1980 में व्यवसाय की कमान संभाली और उनके एक अभूतपूर्व मार्किट आइडिया से पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की पहुंच हर भारतीय घर तक हो गई. वेल्वेट 1980 में शैम्पू के पाउच लेकर मार्केट में आया. यह इनोवेशन गेम-चेंजर साबित हुआ, जिसने न केवल पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स को किफ़ायती बनाया बल्कि लाखों उपभोक्ताओं के लिए सुलभ भी बनाया. 
 
सुजाता राजकुमार और अर्जुन राजकुमार ने कहा, "हम रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ मिलकर काम करने और वेल्वेट के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत करने को लेकर बेहद रोमांचित हैं. आरसीपीएल वेल्वेट उत्पादों की पहुंच बढ़ाकर वेल्वेट में नई जान फूंकने में मदद करेगा."
 
वेल्वेट उत्पादों के शामिल होने से आरसीपीएल के मौजूदा पोर्टफोलियो का और विस्तार होगा. जानकारों का मानना है कि इस अधिग्रहण से पर्सनल केयर और FMCG क्षेत्र में रिलायंस की उपस्थिती को और मजूबती मिलेगी.

 

Trending news