नई दिल्ली: US Presidential Election: अमेरिका में नए राष्ट्रपति के लिए आज चुनाव होने जा रहा है. भारतीय समय के अनुसार मतदान मंगलवार 5 नवंबर 2024 की रात में शुरु होगा, हालांकि अमेरिकी में उस वक्त सुबह का समय होगा. चुनाव के बाद आने वाले 4 सालों के लिए अमेरिका की दिशा तय होने वाली है. वैसे तो इस चुनाव में कुल 8 प्रत्याशी हैं, लेकिन इसमें मुख्य मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी और भारतीय मूल की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच है.
कमला जीती हैं वर्ल्ड वॉर 3 का खतरा: ट्रंप
मतदान से कुछ घंटे पहले दोनों प्रत्याशी मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में करने की पूरी कोशिश में जुटे रहे. ट्रंप ने कहा कि अगर कमला हैरिस चुनाव जीतती हैं तो तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा होगा, जिससे दुनिया नष्ट होगी. वहीं प्रचार के अंतिम दिन कमला हैरिस अश्वेत और अरब मूल के मतदाताओं को अपनी तरफ करने में जुटी रहीं. बता दें कि अगर कमला हैरिस चुनाव जीतती हैं तो अमेरिका के 235 सालों के चुनावी इतिहास में पहला मौका होगा जब कोई महिला अमेरिका की राष्ट्रपति बनी हो.
7 करोड़ मतदाताओं ने किया वोटिंग
वैसे तो अमेरिका में चुनाव भारतीय समय के हिसाब से 5 नवंबर 2024 की शाम को होगा, लेकिन 7.7 करोड़ वोटर निर्धारित समय से पहले वैकल्पिक तरीकों से मतदान दे चुके हैं. बता दें कि अमेरिका में डाक और अमेरिकी वोटर ईमेल के जरिए वोट डाल चुके हैं. कोविड के दौरान साल 2020 के चुनाव में भी 42 प्रतिशत वोट इसी के जरिए पड़े थे.
भविष्य को ध्यान में रखकर लें फैसला
कमला हैरिस ने डेट्रायट के ग्रेटर इमैनुअल इंस्टीट्यूशनल चर्च में हैरिस ने कहा,' हमारी आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को तय करने का दिन आ गया है. हमें देश के भविष्य को ध्यान में रखकर फैसला लेना है. हमें अपने समुदाय के कल्याण और लोकतंत्र के लिए फैसला लेना है.' कमला हैरिस ने गाजा और लेबनान में आम जनता की मौत पर गहरा दुख जताया.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand: दोस्तों के साथ मिलकर बच्चे ने घर में कर दिया बड़ा कांड, सिंगल मदर को ऐसे पहुंचाया सदमा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.