नई दिल्ली: Weather Update: दिल्ली में काफी दिनों बाद हल्की धुंध के बीच लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. कई घरों में कूलर-पंखों का इस्तेमाल बंद हो चुका है, हालांकि अभी भी कई लोगों के स्वेटर नहीं निकले हैं. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में जल्द कड़ाके की ठंड का एहसास होने वाला है.
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में हल्के से मध्यम के बीच कोहरा छाए रहेगा. वहीं आसमान में स्मॉग भी रहने वाला है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सिय और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं 28-29 नवंबर 2024 को राजधानी में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 30 नवंबर 2024 और 1 दिसंबर 2024 को अधिकतम तापमान 24-25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 10-11 डिग्री तक रहेगा.
उत्तर भारत में कब बढ़ेगी सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली NCR समेत उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में नवंबर के बचे हुए बाकी दिनों में कोई मौसम गतिविधि होने की संभावना नहीं है. वहीं 29-30 नवंबर 2024 को न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री का इजाफा देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में तेजी से पारा गिर सकता है. इसी के साथ ठड भी बढ़ने की संभावना है.
इन हिस्सों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 27-30 नवंबर 2024 की सुबह घना कोहरा छाए रह सकता है. हरियाणा-पंजाह में भी 27,28 और 29 नवंबर 2024 को कोहरा देखने को मिल सकता है. इसके अलावा तमिलनाडु, पुडुटेरी, केरल और आंध्र प्रदेश में 28 नवंबर 2024 को तेज बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़िएः संभल में पत्थरबाजी, जानें क्यों हुआ बवाल, अभी कैसे हैं हालात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.