Pappu Yadav Car: पप्पू यादव को गिफ्ट में ऐसी कौनसी कार मिली, जिसे रॉकेट लॉन्चर भी नहीं उड़ा सकता!

Pappu Yadav New Car: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग से लगातार धमकियां मिल रही हैं. अब उनके एक दोस्त ने उन्हें एक गाड़ी गिफ्ट की है, जिसमें कई सारे सेफ्टी फीचर्स हैं. आइए, इस गाड़ी की खासियत जानते हैं.

Last Updated : Nov 27, 2024, 01:12 PM IST
  • पप्पी को मिल चुकी लॉरेंस गैंग से धमकी
  • अब दोस्त ने बुलेट प्रूफ गाड़ी गिफ्ट की
Pappu Yadav Car: पप्पू यादव को गिफ्ट में ऐसी कौनसी कार मिली, जिसे रॉकेट लॉन्चर भी नहीं उड़ा सकता!

नई दिल्ली: Pappu Yadav New Car: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को उनके दोस्त ने एक गाड़ी गिफ्ट की है. इस गाड़ी की खास बात ये है कि इस पर गोलियां तो छोड़िए, रॉकेट लॉन्चर के वार का भी गहरा असर नहीं होगा. पप्पू यादव को तोहफे में मिली इस गाड़ी में कई सारी खासियत हैं. ये गाड़ी सेफ्टी के लिहाज से काफी सही मानी जा रही है. चलिए, जानते हैं 

पप्पू यादव बोले-सरकार को नहीं, मगर दोस्त को फिक्र
सांसद पप्पू यादव ने अपने दोस्त का नाम प्रकाश बताया. उन्होंने कहा कि प्रकाश जी ने स्पेशली मेरे लिए दूसरी कंट्री से 15 दिनों में गाड़ी मंगवा दी है. इस कार को न तो ग्रेनेड उड़ा सकता है, न ही रॉकेट लॉन्चर. हम सुरक्षित हैं या नहीं, लेकिन गाड़ी सुरक्षित है. जब तक हम गाड़ी में हैं, सुरक्षित हैं. सरकार को तो हमारी सुरक्षा की फिक्र नहीं, लेकिन हमारे दोस्त को हामी फिक्र है. 

कौनसी कार, इसमें में क्या-क्या खास?
पप्पू यादव को जो गाड़ी मिली है, वह बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर है. आइए, जानते हैं कि सेफ्टी के लिहाज से इसमें क्या इंतजाम हैं?
- गाड़ी में लीड और पॉलीकार्बोरेटेड से तैयार किया गया बुलेट प्रूफ बैलेस्टिक ग्लास लगा है
- ये गाड़ी 500 राउंड गोलियां झेलने की क्षमता रखती है.
- इस गाड़ी के अंदर और बाहर बैलेस्टिक लेयर फ्रेम पर लगाई गई है.
- कार को स्टील, एल्यूमिनियम और मजबूत फाइबर जैसे मैटेरियल से बनाया गया है.
- गाड़ी में मोटे और मजबूत शीशे लगे हैं, जो गोलियों को अंदर नहीं जाने देंगे.
- टायर में गोली लगने पर भी ये फ्लैट टायर कुछ दूर तक दूरी तय कर सकते हैं.

लॉरेंस गैंग से मिल चुकी धमकी
बता दें कि पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को खत्म करने की बात कही थी. इसके बाद से ही उन्हें कथित तौर पर लॉरेंस गैंग से धमकियां मिल रही हैं. इससे पहले लॉरेंस गैंग ने मुंबई में NCP के नेता और सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी थी. इसके बाद ही पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग का सफाया करने की बात कही थी. 

ये भी पढ़ें- Chandigarh Blast: बिश्नोई गैंग के निशाने पर रैपर बादशाह! गोल्डी बराड़ ने ली हमले की जिम्मेदारी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़