नई दिल्ली: ISI in Bangladesh: बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के आने के बाद पाकिस्तान से नजदीकियां बढ़ रही हैं. पाक की इंटेलिजेंस एजेंसी ISI (Inter-Services Intelligence) का बांग्लादेश में दखल बढ़ रहा है. हाल में ISI प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक ने बांग्लादेश यात्रा की. अब पाकिस्तान बांग्लादेश के कुछ इलाकों के जरिये भारत को नुकसान पहुंचाने का प्लान बना रहा है.
पाकिस्तान का भारत के खिलाफ ये प्लान
पाकिस्तान अब बांग्लादेश के उन इलाकों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की तैयारी कर रहा है, जो बंगाल की खाड़ी के पास हैं. पाक की खुफिया एजेंसी मौलवी बाजार, टेकनाफ, सिलहट, हबीगंज, कॉक्स बाजार, उखिया और शेरपुर पर अब फोकस रखेगी, यहां पर अपनी तैनाती भी कर सकती है. इन इलाकों में 1971 से पहले पाकिस्तान की मौजूदगी हुआ करती थी. इन इलाकों के जरिये अब पाक भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में उग्रवादी समूहों को मदद देना चाहता है. ताकि भारत के लिए परेशानियां खड़ी की जा सकें.
बांग्लादेश ने पाकिस्तान से मंगवाई राइफलें
बांग्लादेश में पाकिस्तान का दखल लगातार बढ़ रहा है. बांग्लादेश के एक सैन्य प्रतिनिधि मंडल ने हाल ही में पाकिस्तान का दौरा भी किया. फिर दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. बांग्लादेश ने अब अपने पुराने दुश्मन पाकिस्तान से 35,000 राइफलें भी मंगवाई हैं. इसके अलावा, पाकिस्तानी सेना के कुछ अधिकारी जल्द ही बांग्लादेश की सेना को ट्रेनिंग देने के लिए आ सकते हैं. दोनों देशों के बीच डायरेक्ट हवाई सेवाएं भी शुरू हो गई हैं.
भारत के लिए चिंता का कारण
विशेषज्ञों का मानना है कि बांग्लादेश में ISI की मौजूदगी भारत के लिए चिंता का कारण हो सकती है. हसीना सरकार जाने के बाद भारत के लिए मुहम्मद यूनुस की सरकार कठिनाइयां खड़ी करने में लगी हुई है. पाकिस्तान के इशारे पर बांग्लादेश की अंतरिम भारत विरोधी रवैया अपनाए हुए है.
ये भी पढ़ें- Defense Budget: भारत, चीन या पाकिस्तान... सेना के लिए किसका खजाना बड़ा, पड़ोसियों के मुकाबले भारत कहां खड़ा?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.