नई दिल्ली: भारत ही नहीं बल्कि हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान भी प्रदूषण की मार झेल रहा है. बता दें कि पाकिस्तान के लाहौर में प्रदूषण से बेहद बूरा हाल है. वहांवायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 1,000 के पार पहुंच चुका है. इसको लेकर पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने गहरी चिंता व्यक्त की है. बता दें कि शनिवार ( 2 नवंबर 2024) को लाहौर शहर का AQI 1,900 पहुंच गया था, जो बेहद खतरनाक माना जाता है.
लाहौर में खराब हुई स्थिति
पाकिस्तानी मंत्री मरियम औरंगजेब ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर भारत को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि भारत से आने वाली धुएं वाली प्रदुषित हवाओं के कारण लाहौर में स्थिति खराब हो रही है. उन्होंने कहा कि भारत से बातचीत के बिना इस स्थिति का हल निकालना बेहद मुश्किल है. इसको लेकर उन्होंने भारत के साथ चर्चा करने के लिए योजना बनाई है.
भारत को ठहराया दोषी
मरियम औरंगजेब ने कहा,' लाहौर की हवा बेहद खराब हो चुकी है. कल सुबह भारत के साथ सटे लाहौर के बॉर्डरिंग एरिया का AQI 1067 था. दुनियाभर की AQI रेटिंग में लाहौर सबसे टॉप पर था. उन्होंने कहा,' भारत के अमृतसर- चंडीगढ़ से पाकिस्तान आने वाली हवा की स्पीड बेहद ज्यादा थी. ये हवा लोकल फैक्टर और सरहदों की हवा से मिलकर बेहद खतरनाक हो जाती है. अगर हम अपनी इंडस्ट्री को ठीक नहीं करेंगे तो सरकार आपको अरेस्ट भी कर सकती है. वहीं अगर आप सतर्क नहीं हुए तो सरकार आपको जुर्माने भी करेगी, सील भी करेगी और FIR भी करेगी.
प्रदूषण के कारण बंद स्कूल
बता दें कि लाहौर में करीबन 14 लाख लोग प्रदूषण से प्रभावित हैं. वहीं 300 से अधिक AQI बेहद खतरनाक होता है. लाहौर में यह हजार के पास है. ऐसे में वहां की स्थिति बेहद खराब है. प्रदूषण को देखते हुए लाहौर में सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Fatima Khan: कौन है फातिमा खान, जिसने CM योगी को दी बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करने की धमकी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.