मारने के बाद भी दुश्मन का पीछा नहीं छोड़ता इजरायल, मोसाद ने खोली चार रखेलों वाले हिजबुल्लाह के रसिक मिजाज सीनियर कमांडर की पोल

इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ जब हमले शुरू किए थे तो ईरान के प्रॉक्सी ग्रुप की टॉप लीडरशिप लगभग खत्म कर दी थी. इजरायल ने जुलाई में हिजबुल्ला के सीनियर कमांडर फुआद शुकर को एक हमला करके मार गिराया था. अब इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने फुआद शुकर से जुड़ा बड़ा दावा किया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 30, 2024, 02:00 PM IST
  • मोसाद ने शुकर की हर हरकत पर रखी नजर
  • प्रोफाइलिंग के दौरान सामने आईं जानकारियां
मारने के बाद भी दुश्मन का पीछा नहीं छोड़ता इजरायल, मोसाद ने खोली चार रखेलों वाले हिजबुल्लाह के रसिक मिजाज सीनियर कमांडर की पोल

नई दिल्लीः इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ जब हमले शुरू किए थे तो ईरान के प्रॉक्सी ग्रुप की टॉप लीडरशिप लगभग खत्म कर दी थी. इजरायल ने जुलाई में हिजबुल्ला के सीनियर कमांडर फुआद शुकर को एक हमला करके मार गिराया था. अब इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने फुआद शुकर से जुड़ा बड़ा दावा किया है.

शादी की योजना बना रहा था

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के जासूसी नेटवर्क ने हिजबुल्लाह कमांडर की निजी जिंदगी का पर्दाफाश किया है. मोसाद को पता चला है कि फुआद शुकर की चार रखेलें थीं और वह उनसे फोन के जरिए ही इस साल शादी करने की योजना बना रहा था लेकिन इससे पहले ही इजरायली हमले में वह मारा गया.

मोसाद ने हर हरकत पर रखी नजर

मोसाद ने दशकों तक हिजबुल्लाह के प्रमुख व्यक्तियों में से एक फुआद शुकर के बारे में जानकारियां इकट्ठा की. खुफिया एजेंसी उसकी हर हरकत पर नजर रखती थीं. हालांकि फुआद शुकर की रखैलों की जानकारी इजरायल और यूरोपीय अधिकारियों को भी है. उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि फुआद शुकर को कथित रूप से यह महसूस होने लगा था कि वह गलत कर रहा है. इसके बाद उसने इन चारों महिलाओं से फोन पर ही शादी करने की योजना बनाई थी.

प्रोफाइलिंग के दौरान सामने आईं जानकारियां

बेरूत में 1983 के घातक बम विस्फोटों में 241 अमेरिकी नौसैनिक मारे गए थे. इसके बाद से फुआद शुकर रडार पर था. 2006 के युद्ध की समाप्ति के बाद से इजरायल उसे ट्रैक कर रहा था. मोसाद ने जब उसकी प्रोफाइल बनाई तो खुफिया अधिकारियों को उसके विवाहेतर संबंधों के बारे में पता चला, जिसे हिजबुल्लाह कमांडर ने समूह के सर्वोच्च धार्मिक मौलवी हाशिम सफीद्दीन से 2024 में मदद मांगने तक छिपाए रखा था.

सैफद्दीन ने शुकर को फोन पर सभी रखेलों से एक-एक करके शादी करने की सलाह दी थी. इसके लिए उसने फोन कॉल का इंतजाम भी कराया था. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उसकी इन रखेलों के साथ शादी हो सकी थी या नहीं.

यह भी पढ़िएः जब मोरारजी देसाई ने जिमी कार्टर को ऐसा उलझाया कि भारत के आगे हाथ मलते रह गया था अमेरिका

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़