बलूच विद्रोहियों के हाथ लगे ये 3 हाईटेक हथियार, तालिबान से जूझ रहे PAK की आने वाली है शामत!

Balochistan Liberation Front Weapons: बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट के एक पोस्टर ने पाक की खुफिया एजेंसियों की चिंता तक बढ़ा दी है. फ्रंट की ओर से रिलीज किए गए पोस्टर में इसके लड़ाके हाईटेक हथियारों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. ये पाक के लिए चिंता का कारण बन गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 2, 2025, 11:00 AM IST
  • पाक के पास नहीं ऐसे हथियारों की काट
  • रूसी और अमेरिकी सेना करती है इस्तेमाल
बलूच विद्रोहियों के हाथ लगे ये 3 हाईटेक हथियार, तालिबान से जूझ रहे PAK की आने वाली है शामत!

नई दिल्ली: Balochistan Liberation Front Weapons: पाकिस्तान की इन दिनों मुश्किलें बढ़ गई हैं. एक तरफ तहरीक-ए-तालिबान (TTP) मुसीबत बना हुआ है, तो दूसरी तरफ बलूच विद्रोहियों ने नाक में दम कर रखा है. अब खबर सामने आई है कि बलूच विद्रोहियों के हाथ ऐसे हाईटेक हथियार लग गए हैं, जिनका पाकिस्तान शायद ही मुकाबला कर पाए. 

पोस्टर में दिखे हाईटेक हथियार
दरअसल, हाल ही में बलूच लिबरेशन फ्रंट ने एक पोस्टर रिलीज किया. इसमें बलूच विद्रोहियों के हाथ में कुछ हथियार दिखे. ये वही हथियार हैं, जिन्हें देखकर पाक आर्मी सकते में आ गई है. बलूचियों के पास कुछ हथियार तो ऐसे हैं, जो अमेरिकी और रूसी आर्मी इस्तेमाल करती है. बलूच लिबरेशन फ्रंट ने पोस्टर में ल‍िखा है- जीत तक लड़ाई जारी रहेगी. ये पोस्ट देखकर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI भी चिंता में पड़ गई है.

बलूच विद्रोहियों के पास ये 3 हाईटेक वेपन

M240B मशीन गन: इस मशीन गन का इस्तेमाल अमेरिका में मरीन कॉर्प्स द्वारा किया जाता है. यह मशीन गन गैस से चलती है. इस मशीन गन से एक मिनट में 500 से 950 राउंड फायर किए जा सकते हैं. इसमें 7.62 मिमी नाटो कारतूस लगाया जाता है. इसकी रेंज 2 किमी तक की है. इसे ट्राइपॉड के साथ गाड़ियों जहांजों और विमानों पर भी फिट किया जा सकता है.

M16A4 राइफल: यह गन भी अमेरिकी मरीन कॉर्प्स इस्तेमाल करती है. इस गन में 20-30 राउंड मैगजीन आती है. इस राइफल से एक बार में 700 से 950 राउंड फायर किए जा सकते हैं. इस राइफल का वजन 3.3 किलोग्राम है, ये 100 सेंटीमीटर लंबी है. 

RPG-7 लॉन्चर: ये लॉन्चर रूस ने बनाया है. इसे पहली बार 1961 में सोवियत संघ द्वारा इस्तेमाल किया गया. आज कई देशों की सेना इस हथियार का प्रयोग करती है. इस लॉन्चर को हैंड हेल्ड एंटी टैंक ग्रेनेड लॉन्चर के नाम से भी जाना जाता है. इसे कंधे पर रखकर लॉन्‍च किया जाता है. ये कुछ की सेकेंडों में टारगेट को खत्म कर देने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें- America Firing: कभी फायरिंग, तो कभी मास किलिंग... इतने गुस्से में क्यों हैं अमेरिका में रहने वाले लोग?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़