नई दिल्ली: Donald Trump Country America Power: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है. डोनाल्ड ट्रंप का यह राष्ट्रपति के तौर पर दूसरा कार्यकाल है. इससे पहले वह 2017 से लेकर 2021 तक भी अमेरिका के प्रेसिडेंट रह चुके हैं. ट्रंप ने इस बार आते ही नई टैरिफ नीति में कुछ बड़े बदलाव किए हैं, इससे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो खफा हैं. ट्रंप के सट्टा में लौटने से कई देश नाखुश हैं, क्योंकि उन्हें ट्रंप की कड़ी नीतियों का शिकार होना पड़ सकता है. चलिए, जानते हैं कि अमेरिका कितना ताकतवर देश है, जिसके दम पर डोनाल्ड ट्रंप दुनियाभर के देशों को चुनौती पेश करते रहते हैं?
पुतिन और किम जोंग से भी नहीं डरते
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से डोनाल्ड ट्रंप का 36 का आंकड़ा रहा है. इस कार्यकाल में भी रूस के प्रति ट्रंप का सख्त रवैया नजर आ सकता है. ट्रंप ने वादा किया था कि वे 24 घंटे में रूस-यूक्रेन का युद्ध रुकवा सकते हैं. अब उन्होंने रूस को धमकी देते हुए कहा है कि शांति के मुद्दे पर रूस वार्ता की मेज पर नहीं आता है, तो वह रूस पर प्रतिबंध लगा देंगे. पुतिन दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के नेता हैं, फिर भी ट्रंप उन्हें ललकारते रहते हैं. इसी तरह उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन भी ट्रंप के दुश्मनों में से एक रहे हैं. राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ट्रंप ने दक्षिण कोरिया में तैनात अमेरिका के सैनिकों से पूछा- 'किम का क्या हाल है?' किम के नाम से ही दुनिया के कई देश कांपते हैं, लेकिन ट्रंप इन्हें चुनौती देने में भी पीछे नहीं हटते.
ट्रंप दुनिया के सबसे अमीर देश के राष्ट्रपति
अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यस्था वाला देश है. इसका सीधा-सा मतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के सबसे अमीर देश के राष्ट्रपति बन चुके हैं. अमेरिका की 18.1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है. यह दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जो दुनिया की कुल GDP में लगभग 25% का योगदान करती है. रूस की अर्थव्यवस्था 1.7 ट्रिलियन डॉलर है, जो इसे दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाता है. उत्तर कोरिया की अर्थव्यवस्था का 40 अरब डॉलर (0.04 ट्रिलियन डॉलर) है, जो इसे दुनिया की 95वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाता है.
अमेरिका की सैन्य ताकत कितनी?
अर्थव्यवस्था ही नहीं, बल्कि सैन्य ताकत के मामले में भी अमेरिका पूरी दुनिया में पहले पायदान पर है. अमेरिकी के पास 21.27 लाख से ज्यादा सैनिक हैं. वायुसेना में सात लाख से अधिक सैनिक हैं. अमेरिका के पास 896 अटैक फाइटर जेट, 957 ट्रांसपोर्ट विमान, 5737 हेलीकॉप्टर और 4657 फाइटर टैंक हैं. अमेरिका परमाणु महाशक्ति तो है ही, इसके अलावा मिनटमैन, एसएम-2, एसएम-3, एसएम-6, ट्राइडेंट और टॉमहॉक लैंड अटैक मिसाइल (TLAM) भी हैं.
ये भी पढ़ें- ट्रंप के शपथ लेते ही रूस-चीन हुए अलर्ट! पुतिन और जिनपिंग ने खुद संभाला मोर्चा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.