WhatsApp Down: व्हाट्सएप पर लगा ब्रेक! यूजर्स को मैसेज भेजने में आ रही परेशानी

व्हाट्एसएप डाउन होने के चलते यूजर्स को मैसेजेस भेजने में परेशानी हो रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग इसे लेकर जमकर मीम्स शेयर कर रहे हैं. अगर आपको भी व्हाट्सएप से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहे है तो घबराने की जरूरत नहीं है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 25, 2022, 02:06 PM IST
  • व्हाट्सएप डाउन होने से लोगों को आ रही दिक्कतें
  • सोशल मीडिया पर लोग शेयर कर रहे हैं मीम्स
WhatsApp Down: व्हाट्सएप पर लगा ब्रेक! यूजर्स को मैसेज भेजने में आ रही परेशानी

नई दिल्ली: WhatsApp Down: इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) की सेवाएं ठप हो गई हैं. व्हाट्सएप डाउन होने से लोगों को मैसेजेस भेजने में परेशानियां आ रही हैं. सोशल मीडिया ट्विटर पर इसको लेकर लोग कई तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. व्हाट्सएप के ग्रुप चैट में भी इससे जुड़ी समस्याएं देखी जा रही हैं. व्हाट्सएप वेब भी लॉगइन करने में भी लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

WhatsApp सेवाएं ठप
व्हाट्सएप सेवाएं पिछले एक घंटे से अधिक समय से बंद हैं. मेटा कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, 'हम जानते हैं कि कुछ लोगों को मैसेज भेजने में समस्या हो रही है और हम सभी के लिए व्हाट्सएप को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं.'

 

'हैशटैग व्हाट्सऐप डाउन' कर रहा ट्रेंड
सोशल मीडिया मंच व्हाट्सऐप को अपनी सेवाओं में मंगलवार को व्यवधान का सामना करना पड़ा. कई उपयोगकर्ता मेटा के स्वामित्व वाले मंच पर संदेश भेजने या प्राप्त करने में असमर्थ थे. ट्विटर पर 'हैशटैग व्हाट्सऐप डाउन' ट्रेंड कर रहा था और कई उपयोगकर्ताओं ने इस मुद्दे पर मजेदार मीम शेयर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया.

सेवाओं में व्यवधान पर व्हाट्सऐप की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया आ चुकी है. मेटा के प्रवक्ता ने सेवाएं जल्द बहाल होने का आश्वासन दिया गया है.

व्हाट्सएप पर आने वाले हैं नए फीचर्स
जल्द ही WhatsApp पर कई नए फीचर्स आने वाले हैं. WhatsApp Message Edit का एक फीचर है, जिसकी मदद से WhatsApp पर भेजे गए अपने मैसेज को यूजर्स एडिट भी कर सकते हैं. फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग हो रही है.

वॉट्सऐप ग्रुप में होने वाला है ये बदलाव
वॉट्सऐप ग्रुप में एक बदलाव होने वाला है, यहां पार्टिसिपेंट्स की संख्या बढ़कर 1024 की जाने की योजना है. फिलहाल एक ग्रुप में 512 यूजर्स को जोड़ा जा सकता हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़