नई दिल्ली: India Pakistan Flag Meeting: जम्मू-कश्मीर में LoC यानी नियंत्रण रेखा पर तनाव के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच फ्लैग मीटिंग हुई. शुक्रवार को हुई फ्लैग मीटिंग में दोनों सेनाओं के की सेनाओं के ब्रिगेडियर रैंक अधिकारियों के बीच बातचीत हुई. पुंछ सेक्टर के चाका दा बाग में हुई मीटिंग करीब 75 मिनट तक चली. बीते कुछ सालों में दोनों के बीच फ्लैग मीटिंग नहीं हुई थी. आखिरी फ्लैग मीटिंग साल 2021 में हुई थी.
11 बजे शुरू हुई थी बैठक
सूत्रों के हवाले से आई जानकारी बताती है कि ‘फ्लैग मीटिंग’ ‘चक्कन-दा-बाग क्रॉसिंग प्वाइंट’ क्षेत्र में हुई, इसमें दोनों पक्षों ने सीमा पर शांति स्थापित करने पर जोर दिया. दोपहर 11 बजे शुरू हुई मीटिंग करीब 75 मिनट तक चली.
शांति बनाए रखने पर दोनों देश सहमत
बैठक में माहौल सामान्य रहा, दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि सीमा पर शांति रखने के लिए संघर्ष विराम समझौते का सम्मान रहे. बता दें कि पाकिस्तान द्वारा 25 फरवरी, 2021 को संघर्ष विराम समझौते का नवीनीकरण हुआ, जिसके बाद जम्मू कश्मीर की सीमाओं पर अप्रिय घटनाएं कम हुई हैं.
फरवरी की घटनाओं ने बढ़ाई चिंता
हालांकि, फरवरी के महीने में संघर्ष विराम कई बार टूटा. सबसे पहले 4-5 फरवरी की आधी रात को पुंछ के कृष्णा सेक्टर में LoC के पार से भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास हुआ. फिर 8 फरवरी को राजौरी के केरी सेक्टर में कंट्रोल बॉर्डर के करीब से गश्त कर रही सेना पर गोलीबारी हुई थी. इसके बाद भी घटनाएं नहीं रुकी. 10 फरवरी को राजौरी के नौशेरा सेक्टर में कालल इलाके की चौकी पर तैनात सैनिक को सीमा के उस पार से गोली मार दी गई थी. इसके ठीक अगले दिन यानी 11 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में LoC के पास आईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें कैप्टन सहित दो भारतीय जवान शहीद हो गए.
ये भी पढ़ें- 21 February History: भारत-पाक के बीच हुआ 'लाहौर समझौता' क्या था, फिर ये टूटा कैसे? जानें इतिहास
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.