AK-203 और INSAS में कितना दम, इंडियन आर्मी के लिए कौनसी बेस्ट राइफल?

AK-203 Vs INSAS: भारतीय सेना के पास INSAS राइफल है, जिसे अब AK-203 से बदला जा रहा है. AK-203 को AK-47 बंदूक से अधिक ताकतवर बनाया गया है. चलिए जानते हैं कि INSAS और AK-203 में क्या फर्क है, कौनसी राइफल इंडियन आर्मी के लिए मुफीद है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 22, 2025, 11:04 AM IST
  • INSAS राइफल को 1990 में बनी
  • इसका वजन 4.15 किलो के करीब
AK-203 और INSAS में कितना दम, इंडियन आर्मी के लिए कौनसी बेस्ट राइफल?

नई दिल्ली: AK-203 Vs INSAS: भारत में सेना के आधुनिकरण का दौर चल रहा है. पुराने हथियारों को नए हथियारों से रिप्लेस किया जा रहा है. जर्जर हो चुके हथियारों की जगह नई तकनीक वाले वेपन लाए जा रहे हैं. भारत AK-203 राइफल को यूपी के ही अमेठी में बना रहा है. ये बंदूक न सिर्फ AK-47 का जवाब है, बल्कि सेना के पास INSAS राइफल से भी आधुनिक है.

INSAS बंदूक में क्या समस्या, जिससे सेना के जवान परेशान
दरअसल इंसास राइफल सिर्फ चार सौ मीटर तक ही टारगेट करती है. ये दुश्मन को अक्षम तो कर देती है, लेकिन मार गिराने के काबिल नहीं है. इस बंदूक में एक बार में केवल बीस राउंड फायर किए जा सके हैं. इसके अलावा, ये राइफल वजन में भारी है. बगैर मैगजीन और किर्च के भी इसका वजन 4.15 किलो के करीब है. इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में दिक्कत होती है. 

INSAS से जुड़ी शिकायतें
INSAS राइफल को 1990 के दशक में DRDO ने विकसित किया. यह तब की जरूरतों के हिसाब से बनाई गई थी. इसमें जाम होने, तेल रिसने और ठंडे मौसम में खराब होने की शिकायतें आईं. 1999 के कारगिल युद्ध में भी INSAS से जुड़ी कई शिकायतें सामने आई थीं.

AK-203 राइफल INSAS से बेहतर क्यों?
आजकल आतंकियों के पास AK-47 होती है, जिसका मुकाबला INSAS नहीं कर पाती. लेकिन AK-203 राइफल AK-47 से ज्यादा पॉवरफुल है.
- AK-203 की प्रभावी रेंज 800 मीटर तक है, जो INSAS से दोगुनी है.
- AK-203 का वजन 3.8 किलो है, ये INSAS से हल्की है. इसे कैरी करना आसान है.
- AK-203 प्रति मिनट 700 राउंड फायर कर सकती है, जबकि INSAS प्रति मिनट 650 राउंड फायर करती है.
- AK-203 का कैलिबर 7.62×39 मिमी है, जबकि INSAS का 5.56×45 मिमी है. AK-203 की गोली ज्यादा पॉवर रखती है.
- AK-203 की मैगजीन क्षमता 30 राउंड है, जबकि INSAS की क्षमता 20 राउंड है.

ये भी पढ़ें- कौनसी बंदूकें इस्तेमाल करती है भारतीय सेना, जानिए ये कितनी खतरनाक

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़