सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला भारतीय यूट्यूब चैनल किसका है? देखें- टॉप 10 की लिस्ट

Indian youtube channels: भारत का सबसे बड़ा म्यूजिक लेबल टी-सीरीज भारत का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया जाने वाला YouTube चैनल है. टी-सीरीज का प्रभाव भारत की सीमाओं से कहीं आगे तक फैला हुआ है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Jan 14, 2025, 09:06 PM IST
  • टी-सीरीज भारत का सबसे ज्यादा YouTube चैनल
  • टी-सीरीज का प्रभाव भारत की सीमाओं से कहीं आगे
सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला भारतीय यूट्यूब चैनल किसका है? देखें- टॉप 10 की लिस्ट

Highest subscribers youtube channel: YouTube पर आज संगीत और मनोरंजन से लेकर शिक्षा और लाइफस्टाइल तक अलग-अलग कंटेंट को शामिल करने वाले कई चैनल हैं. इन चैनलों पर करोड़ों सब्सक्राइबर हैं, जिससे वे डिजिटल कंटेंट की दुनिया में एक पावरहाउस बन गए हैं. आज हम आपको बताएंगे कि भारत के टॉप 10 YouTube चैनल...

सबसे बड़ा म्यूजिक लेबल
भारत का सबसे बड़ा म्यूजिक लेबल टी-सीरीज भारत का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया जाने वाला YouTube चैनल है. टी-सीरीज का प्रभाव भारत की सीमाओं से कहीं आगे तक फैला हुआ है. इसका YouTube चैनल दुनिया भर में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किए जाने वाले चैनलों में से एक है, जो इसे ग्लोबल म्यूजिक पावरहाउस बनाता है. चैनल ने भारतीय संगीत और संस्कृति को दुनिया भर के दर्शकों तक फैलाने में अहम भूमिका निभाई है. चैनल पर भजन शेयर किए जाते हैं.

1. T-Series- 284M सब्सक्राइबर
2. SET India- 181M सब्सक्राइबर
3. Zee Music Company- 113M सब्सक्राइबर
4. Goldmines- 102M सब्सक्राइबर
5. Sony SAB 98.5M सब्सक्राइबर
6. ChuChu TV Nursery Rhymes & Kids Songs- 94.7M सब्सक्राइबर
7. Zee TV- 87M सब्सक्राइबर
8. कलर्स टीवी- 78.1M सब्सक्राइबर
9. टी-सीरीज भक्ति सागर- 73.3M सब्सक्राइबर
10. टिप्स ऑफिशियल- 71.7M सब्सक्राइबर

ये भी पढ़ें- भारत का सबसे बड़ा मॉल कहां है? ये रही देश के 10 बड़े Malls की लिस्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़