Sikandar Raza: जिम्बाब्वे ने टी20 क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने गाम्बिया के खिलाफ 20 ओवर में 344 रन बनाकर खेल के सबसे छोटे प्रारूप के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. सिकंदर रजा ने 43 गेंदों पर सात चौकों और 15 छक्कों की मदद से नाबाद 133 रन बनाए.
जिम्बाब्वे, नैरोबी (Nairobi) में ICC पुरुष T20 विश्व कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर ग्रुप बी में खेल रहा है और मौज-मस्ती के साथ बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ रहा है. जिम्बाब्वे ने सिर्फ चार दिन पहले सेशेल्स के खिलाफ 286/5 का स्कोर बनाया था और अब उन्होंने इस फॉर्मेट में बड़ी टीमों के लिए सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है.
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा स्कोर (Highest totals in T20Is)
जिम्बाब्वे- 344/4 बनाम गाम्बिया, अक्टूबर 2024
नेपाल- 314/3 बनाम मंगोलिया, सितंबर 2023
भारत- 297/6 बनाम बांग्लादेश, अक्टूबर 2024
जिम्बाब्वे- 286/5 बनाम सेशेल्स, अक्टूबर 2024
अफगानिस्तान- 278/3 बनाम आयरलैंड, फरवरी 2019
मैच में क्या हुआ?
जहां तक मैच की बात है, जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पावरप्ले में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. छह ओवर के बाद उनका स्कोर 103/1 था और कप्तान रजा के आने के बाद उनका स्कोर तेजी से बढ़ा. ब्रायन बेनेट ने 50 रन बनाए जबकि तदीवानाशे मारुमानी ने 19 गेंदों पर 62 रन बनाए. रजा ने 33 गेंदों पर शतक जड़ा, जो टी20 इतिहास में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज शतक है.
क्लाइव मदंडे ने भी नाबाद अर्धशतक लगाया और जिम्बाब्वे ने अपनी पारी में कुल 27 छक्के लगाए, जो कि किसी भी टीम के लिए सबसे ज्यादा है. उन्होंने नेपाल के 26 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जब उन्होंने 314 रन बनाए थे. आखिरकार, जिम्बाब्वे ने अपने 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया.
भारत ने इस महीने की शुरुआत में हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन बनाए थे. यह किसी फुल मेंबर नेशन के लिए सबसे ज्यादा स्कोर था, लेकिन यह रिकॉर्ड सिर्फ 11 दिनों में टूट गया और जिम्बाब्वे ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
पूर्ण सदस्य देशों का T20Is में सबसे अधिक स्कोर (Highest totals in T20Is for full-member nations)
जिम्बाब्वे- अक्टूबर 2024 में गाम्बिया के विरुद्ध 344/4
भारत- अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के विरुद्ध 297/6
जिम्बाब्वे- अक्टूबर 2024 में सेशेल्स के विरुद्ध 286/5
अफगानिस्तान- फरवरी 2019 में आयरलैंड के विरुद्ध 278/3
इंग्लैंड- दिसंबर 2023 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध 267/3
फुल मेंबर नेशन का अर्थ
यानी बड़ी टीमें. टीमों के 12 शासी निकाय, जिनके पास अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में पूर्ण मतदान का अधिकार है और जो आधिकारिक टेस्ट मैच खेलते हैं. इनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसे देश हैं.
ये भी पढ़ें- Indira Bhaduri: इंदिरा भादुड़ी कैसे करना चाहती थीं अमिताभ और जया की शादी? जानें- क्यों की गई सीक्रेट मैरिज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.