फिक्सिंग करने वाले खिलाड़ी को पसंद नहीं आए बुमराह, बताया- ये पाकिस्तानी गेंदबाज उनसे बेहतर

Jasprit Bumrah vs Shaheen Afridi: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट को जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी रास नहीं आई. उन्होंने पाकिस्तान की नई सनसनी कहे जा रहे शाहीन अफरीदी को उनसे बेहतर बताया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 14, 2022, 06:35 PM IST
  • सलमान बट ने बुमराह पर दिया बयान
  • शाहीन अफरीदी को बताया बेहतर
फिक्सिंग करने वाले खिलाड़ी को पसंद नहीं आए बुमराह, बताया- ये पाकिस्तानी गेंदबाज उनसे बेहतर

नई दिल्ली: वर्तमान में दुनिया के नंबर एक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगातार नए नए मुकाम हासिल कर रहे हैं. उनकी तूफानी गेंदों का सामना करने में बड़े बड़े बल्लेबाजों के हौसले पस्त हो जाते हैं. बुमराह हाल ही में वनडे रैंकिंग में दुनिया दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज साबित हुए. 

सलमान बट ने बुमराह पर दिया ये बयान

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट को जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी रास नहीं आई. उन्होंने पाकिस्तान की नई सनसनी कहे जा रहे शाहीन अफरीदी को उनसे बेहतर बताया. सलमान बट ने एक कार्यक्रम में कहा कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी उनसे किसी भी मामले में कम नहीं हैं. इस बयान को लेकर लोग सलमान बट की आलोचना कर रहे हैं. बुमराह क्रिकेट के हर फॉर्मेट में और दुनिया के हर मैदान पर अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत रहे हैं. जबकि शाहीन अफरीदी को अभी असली परीक्षा से गुजरना है. 

स्पॉट फिक्सिंग के लिए जेल जा चुके सलमान बट 

सलमान बट पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे पर स्पॉट फिक्सिंग के लिए दोषी पाए गए थे. उनकी कप्तानी में मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर ने उनकी सहमति से फिक्सिंग की जिसकी वजह से इन तीनों को जेल जाना पड़ा. इंग्लैंड में हुए इस फिक्सिंग कांड ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था. सलमान बट अपने समय के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज थे. पाकिस्तान में उनकी तुलना सईद अनवर से होती थी. टेस्ट से लेकर वनडे और टी20, हर प्रारूप में उन्होंने अच्छा किया.

उनकी प्रतिभा का असर ये था कि उनकी सबसे बड़ी खामी को भी चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया और सलमान को एशिया कप और 2010 के इंग्लैंड दौरे पर टीम का उप-कप्तान बना दिया गया. बाद में शाहिद अफरीदी की जगह टेस्ट टीम के कप्तान नियुक्त किए गए. उनकी कप्तानी में टीम ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की लेकिन 2010 में उनका करियर पूरी तरह खत्म हो गया. 

ये भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा को पसंद हैं फ्लॉप खिलाड़ी! अच्छे प्रदर्शन के बावजूद इस बेस्ट क्रिकेटर को किया बाहर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़