Ind vs Aus Test Playing 11: गाबा टेस्ट से बाहर होगा ये सीनियर खिलाड़ी? जानिए रोहित किसे देने वाले हैं मौका

Ind vs Aus Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से खेला जाएगा. ब्रिस्बेन में होने वाले इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. भारत ने अभी अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा नहीं की है. लेकिन माना जा रहा है कि एडिलेड में हार के बाद प्लेइंग 11 में बदलाव हो सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 13, 2024, 05:06 PM IST
  • अश्विन की जगह सुंदर को मौका?
  • हर्षित राणा का पलड़ा है मजबूत
Ind vs Aus Test Playing 11: गाबा टेस्ट से बाहर होगा ये सीनियर खिलाड़ी? जानिए रोहित किसे देने वाले हैं मौका

नई दिल्लीः Ind vs Aus Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से खेला जाएगा. ब्रिस्बेन में होने वाले इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. टीम में जोश हेजलवुड की वापसी हुई है जबकि स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग-11 से बाहर किया गया है. वहीं भारत ने अभी अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा नहीं की है. लेकिन माना जा रहा है कि एडिलेड में हार के बाद प्लेइंग 11 में बदलाव हो सकते हैं.

अश्विन की जगह सुंदर को मौका?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट में प्लेइंग 11 में रविचंद्रन अश्विन की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है. हालांकि रविंद्र जडेजा जिन्हें अभी तक सीरीज में प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका नहीं मिला है वो भी इस जगह पर दावेदार हैं लेकिन पहले टेस्ट में खेलने वाले वॉशिंगटन सुंदर का पलड़ा ज्यादा भारी दिख रहा है. 

हर्षित राणा का पलड़ा है मजबूत

वहीं तेज गेंदबाजी में बदलाव के आसार नहीं दिख रहे हैं.  जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा तेज गेंदबाज के तौर पर प्लेइंग 11 में नजर आएंगे. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया जा रहा है कि आकाशदीप को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है लेकिन देखा जाए तो उनकी जगह बनती दिख नहीं रही है क्योंकि बुमराह और सिराज सीनियर बॉलर हैं और हर्षित राणा ने भी अभी अब तक अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है. 

माना जा रहा है कि रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं केएल राहुल को मध्य क्रम में खिलाया जा सकता है.

टीमें:
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11: पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड , एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क. 

भारत संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर.

यह भी पढ़िएः Ind vs Aus Test: कल कितने बजे से शुरू होगा गाबा टेस्ट, जानें कहां देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट लाइव

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़