Yearly Money Horoscope 2025: इन राशि के जातक को बिजनेस से लेकर नौकरी में मिलेगी सफलता, जानिए मेष से मीन का वार्षिक राशिफल

Yearly Money Horoscope 2025: साल 2025 में मेष राशि के जातक के लिए मिलाजुला रहने वाला है. वृषभ राशि के जातक को धन हानि हो सकती है. आइए जानते हैं साल 2025 का मेष से लेकर मीन राशि का आर्थिक राशिफल 

Yearly Money Horoscope 2025: साल 2025 मेष राशि के लिए ठीक-ठाक साल रहेगा. साल की शुरुआत में वित्तीय लाभ होगा.  वहीं मीन राशि के लोगों के धन भाव के स्वामी मंगल, साल के कुछ महीनो में ही आर्थिक मामले में आपका पूरा सपोर्ट कर सकेंगे. आइए जानते हैं साल 2025 का मेष से लेकर मीन राशि धन राशिफल. 

1 /13

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि साल 2025 मेष राशि के जातक के लिए एक सामान्य वर्ष होगा. साल की शुरुआत में  जनवरी और फरवरी में मेष राशि के जातक को वित्तीय लाभ होगा. निवेश में लगाए पैसे से अधिक लाभ मिलेगा. वहीं मई से अगस्त के बीच आपके खर्चे बढ़ सकते हैं. अक्टूब से नवबंर आपकी इनकम स्थिर रहेगी. साल 2025 में किसी भी पैसों से संबंधी मामलों में करीबी इंसान की सलाह लेनी होगी.   

2 /13

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि नौकरीपेशा लोगों के लिए भी समय थोड़ा कष्टदायी रहेगा.  साल 2025 में आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. मेहनत करेंगे तो रिजल्ट अच्छा मिलेगा. अगर आप जमीन में निवेश करना चाहते हैं तो किसी से पहले सलाह लें. बिना सलाह लिए निवेश पर नुकसान भी हो सकता है. इस साल आपके खर्चे बढ़ेंगे. ऐसे में सोच-समझकर धन खर्च करें. आपको अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर मानसिक तनाव भी हो सकता है. 

3 /13

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि आर्थिक दृष्टिकोण से साल मिश्रित परिणाम लेकर आएगा.  साल की शुरुआत में आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है. इस साल आपको पैसों से जुड़े वित्तीय मामलों को संभाल पाएंगे. साल के मिड में आपके वित्तीय मामलों में स्थिरता आएगी. साल के अंत तक आपके खर्च कंट्रोल में आने लगेंगे. आर्थिक व्यवस्था को मजबूत कर सकेंगे. साल 2025 में आर्थिक मामले में आपको मिले-जुले परिणाम मिलेंगे.   

4 /13

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि इस वर्ष आपको अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे. साल की शुरुआत आपके लिए बहुत ही शानदार रहेगी. इस साल आपको धन कमाने के लिए कई गोल्डन अवसर मिलेंगे. आर्थिक मजबूत बनी रहेगी. आपको इस साल अलग-अलग साधनों से पैसा कमाने का मौका मिलेगा. आप पार्ट-टाइम जॉब से भी पैसा कमाएंगे. नौकरी में काम को लेकर लापरवाही की वजह से आपकी नौकरी भी जा सकती है. ऐसे में आपको अपने काम पर अधिक फोकस करना होगा. 

5 /13

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया आर्थिक मामले में भी साल आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है. पैसों के मामले में ये साल आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है. इस साल पैसों की बचत से आपको कई फायदे मिलेंगे. अच्छे कर्म और मेहनत के बल पर आप इस साल खूब पैसा कमा सकते हैं. इस साल आपको लेन-देन के मामलों में सोचसमझकर फैसला करना चाहिए. बिजनेस पार्टनर के साथ कर रहे हैं तो आप पार्टनर पर ज्यादा भरोसा न करें. शेयर बाजार में पैसा निवेश करने से पहले बहुत अच्छे से सोच विचार कर लें क्योंकि ग्रहों की दशा बताती है की आपको धन हानि हो सकती है  

6 /13

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि यह वर्ष आपके लिए विशेष रूप से मंगलकारी रहेगा. आर्थिक दृष्टिकोण से इस साल आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. पैसों से जुड़े मामलों में यह साल आपके के लिए बेहद अच्छा होने वाला है. बिजनेस में आपको अपने सीनियर्स की सलाह काम आएगी. इस साल आपको काफी सफलता मिलेगी, इनकम भी बढ़ेगी.

7 /13

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. इस साल आपको निवेश, शेयर, मकान और रियल स्टेट में धन लाभ होगा. आर्थिक रूप से ये साल आपके लिए बेहद अच्छा रहने वाला है. जितना आप मेहनत करोगे उतना ही आपको धन लाभ होगा. नौकरी करने वाले लोगों को भी नौकरी में फायदा मिलेगा. आपकी प्रॉपर्टी भी बढ़ सकती है. इस साल जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में आपको लाभ होगा. आपके बैंक-बैलेंस में गजब का इजाफा होगा.

8 /13

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि यह वर्ष आपके लिए बहुत ही श्रेष्ठ साबित होगा. मेहनत करने पर आपको धन लाभ होगा. इस साल आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. आपके पास काफी धन रहेने वाला है. आपके कमाई के साध बढ़ेंगे. बिजनेस में भी आपको फायदा होगा साथ ही बिजनेस वर्ल्ड में आपका नाम होगा. प्रैल के बाद आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही शानदार रहेगी. आभूषण, जमीन, मकान या वाहन खरीदने के संयोग बनेंगे.  

9 /13

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि आर्थिक दृष्टि से यह वर्ष बहुत सफल रहेगा.  यह वर्ष बहुत धन देगा. जमीन, मकान और गाड़ी खरीदने के योग बन रहे हैं.  रियल स्टेट में निवेश करने से आपको लाभ मिलेगा. ये साल आपकी लाइफ में कई परिवर्तन लेकर आ रहा है. इस साल आपको आर्थिक लेन-देन की वजह से कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आपको अपने गुस्से और वाणी पर संयम बनाए रखना होगा नहीं तो आपकी बिजनेस पार्टनरशिप टूट भी सकती है.  

10 /13

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि आर्थिक मामलों में यह वर्ष आपको एवरेज या एवरेज से कुछ बेहतर परिणाम भी दे सकता है.आप पॉज़िटिविटी के साथ अपने जीवन की हर समस्या, हर मुश्किल को आसानी से काबू कर लेंगे. आपका धन बेवजह खर्चों में जाया होगा. आपको सुझाव है की जहां जरूरत हो वहीं पैसा लगाएं नहीं तो आपको आर्थिक तंगी का अनुभव हो सकता है. आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी और आपकी आय के साधनों में वृद्धि होगी  

11 /13

 भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि आर्थिक मामले में यह साल औसत परिणाम दे सकता है. पार्टनरशिप में हर आर्थिक लेन-देन पर अपनी नजर बनाए रखें. महत्वपूर्ण निर्णयों में जल्दबाजी न करें. अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखें. सूझबूझ व विनम्रता से काम करेंगे तो आपको सफलता मिलेगी. अकड़ और घमंड से आपकी बनती बात भी बिगड़ सकती है. इस साल आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी पर आप अनुशासन से कार्य करेंगे और बचत पर बल देंगे। आप पूरे वर्ष नियमित रुप से धन कमाएंगे. आपकी आधुनिक सोच और यूनिक आइडिया आपके बिजनेस को एक नई दिशा, नए आयाम तक ले जाएंगे. आप अपने जीवनसाथी की मदद से अच्छा धन कमा सकते हैं. आपको अपने जीवन में समय की कीमत पहचाननी चाहिए. लोभ प्रलोभन में आने से बचें.  साख-सम्मान और कार्य व्यापार बेहतर बना रहेगा

12 /13

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि आर्थिक मामलों के लिए भी यह साल मिला-जुला रह सकता है. वर्ष की शुरुआत आर्थिक दृष्टि से बहुत अच्छे हैं.  कारोबार में आपको फायदा मिलेगा. आप अपने कारोबार का सही दिशा में विस्तार कर पाएंगे. आप जो भी धन कमाएंगे उसे सही जगह निवेश भी करेंगे और यह निवेश आपको फायदा भी पहुंचाएगा. आपको जमीन के क्रय-विक्रय से बड़ा आर्थिक लाभ हो सकता है. नया वाहन खरीदना चाह रहे हैं तो यह वर्ष बहुत ही शुभ है. आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन के योग है. यदि आप किसी नए बिज़नेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको पार्टनरशिप से फायदा मिलेगा. आपके कार्यस्थल पर बड़ी तेजी से बदलाव आएंगे जो आगे चलकर आपको फ़ायदा पहुचाएंगे. आपकी इनकम में वृद्धि होगी. आप किसी भी तरह के निवेश में अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे. आपके आमदनी के साधनों में वृद्धि होगी आप अपनी सेविंग्स पर खर्च करेंगे जिनसे आपको लाभ होगा.  

13 /13

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. इसलिए पाठकों से अनुरोध है कि वे इस लेख को अंतिम सत्य या दावा न मानें. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)