IND vs AUS, 2022: नागपुर में पंत से पहले क्यों खेलने आए दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा ने बताई असली वजह

Dinesh Karthik, India vs Australia 2022: भारतीय टीम ने 91 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विस्फोटक शुरुआत की और पहले ही ओवर में 20 रन बटोरे. भारतीय टीम के लिये रोहित शर्मा ने एक छोर को संभाल कर आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी तो वहीं पर दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाजों को एडम जंपा की चुनौती का सामना करना पड़ा जिन्होंने अपने 2 ओवर के स्पेल में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किये.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 24, 2022, 07:32 AM IST
  • कार्तिक ने 4 गेंद पहले ही खत्म किया मैच
  • रोहित ने बताया क्यों पंत से पहले आये दिनेश कार्तिक
IND vs AUS, 2022: नागपुर में पंत से पहले क्यों खेलने आए दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा ने बताई असली वजह

Dinesh Karthik, India vs Australia 2022: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया जहां पर एरॉन फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8 ओवर तक सीमित खेले गये इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (46) की आतिशी पारी के दम 92 रन का स्कोर बनाया और 4 गेंद पहले ही मैच को जीत लिया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली.

कार्तिक ने 4 गेंद पहले ही खत्म किया मैच

भारतीय टीम ने 91 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विस्फोटक शुरुआत की और पहले ही ओवर में 20 रन बटोरे. भारतीय टीम के लिये रोहित शर्मा ने एक छोर को संभाल कर आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी तो वहीं पर दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाजों को एडम जंपा की चुनौती का सामना करना पड़ा जिन्होंने अपने 2 ओवर के स्पेल में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किये.

इसके चलते भारतीय टीम को आखिरी 2 ओवर में जीत के लिये 23 रन की दरकार थी. भारतीय क्रिकेट टीम ने 7वें ओवर में 13 रन जरूर बटोरे लेकिन हार्दिक पांड्या (9) का विकेट भी गंवा दिया. इसके बाद मैदान पर ऋषभ पंत को आना चाहिये था लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को बुलाया. दिनेश कार्तिक ने भी भरोसे पर खरा उतरते हुए पहली दो गेंदों पर एक छक्का और एक चौके की मदद से 10 रन बटोरकर 4 गेंद पहले ही मैच को खत्म कर दिया.

रोहित ने बताया क्यों पंत से पहले आये दिनेश कार्तिक

मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात का खुलासा किया कि आखिरकार उन्होंने उस अहम समय के लिये ऋषभ पंत के बजाय दिनेश कार्तिक को क्यों खेलने के लिये बुलाया.

मैच के बाद उन्होंने कहा,'आप ऐसे मैचों में ज्यादा प्लान नहीं कर सकते हैं. इस मैदान पर गेंदबाजों को मदद थी तो हमने भी अच्छी गेंदबाजी की. बाद में ओस आने लगी थी जिसकी वजह से हर्षल पटेल का वो ओवर महंगा चला गया था. अक्षर ने हमारे लिये शानदार गेंदबाजी की और अब मैं उनसे कुछ बल्लेबाजी के रंग भी देखना चाहूंगा. मुझे खुशी है कि दिनेश कार्तिक ने हमारे लिये मैच को खत्म किया, काफी समय से उन्हें बीच में समय नहीं मिल सका है. हम उस वक्त सोच रहे थे कि ऋषभ पंत को बुलायें लेकिन हमने सोचा कि डैनियल सैम्स ऑफ कटर्स डालते हैं तो कार्तिक ज्यादा प्रभावी हो सकते हैं. वैसे भी दिनेश कार्तिक को फिनिशर का ही रोल निभाना है तो हमने उन्हें ही बुला लिया.'

इसे भी पढ़ें- IND vs AUS 2022: नागपुर में भारत जीता तो सोशल मीडिया पर आई मीम की बाढ़, देखें टॉप 10 वायरल मीम्स

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़