ENG vs IND: हरमनप्रीत के तूफानी शतक से जीता भारत, पहली बार इंग्लैंड में रच सकता है इतिहास

England Women vs India Women, 2nd ODI: इंग्लैंड दौरे पर 6 मैचों की सीमित ओवर्स की सीरीज खेलने पहुंची भारतीय महिला टीम को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद अब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में बदला ले लिया है और पहली बार इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर क्लीन स्वीप करने के मुहाने पर खड़ी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 22, 2022, 06:09 AM IST
  • जीत के साथ भारत ने बनाई 2-0 की अजेय बढ़त
  • हरमनप्रीत ने ठोंके नाबाद 143 रन
ENG vs IND: हरमनप्रीत के तूफानी शतक से जीता भारत, पहली बार इंग्लैंड में रच सकता है इतिहास

England Women vs India Women, 2nd ODI: इंग्लैंड दौरे पर 6 मैचों की सीमित ओवर्स की सीरीज खेलने पहुंची भारतीय महिला टीम को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद अब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में बदला ले लिया है और पहली बार इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर क्लीन स्वीप करने के मुहाने पर खड़ी है. पहले वनडे मैच में 7 विकेट से जीत हासिल करने के बाद दूसरे मैच में भी भारतीय महिला टीम ने 88 रनों की बड़ी जीत हासिल कर ली है.

जीत के साथ भारत ने बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. कैंटरबेरी के मैदान पर खेले गये इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को टॉस में हार का सामना कर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरना पड़ा. जहां पर हरमनप्रीत कौर के तूफानी शतक के दम पर भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 333 रन का स्कोर खड़ा किया.

जीत के लिये 334 रन बनाने की उतरी इंग्लैंड की महिला टीम 245 रन पर ही सिमट गई और 88 रनों से मैच हार गई. भारतीय महिला टीम के लिये रेणुका सिंह ने सबसे शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किये और इंग्लिश टीम की कमर तोड़ दी. वहीं हेमलथा ने भी 2 विकेट अपने नाम किये. शैफाली वर्मा और दीप्ती शर्मा के खाते में 1-1 विकेट आए तो वहीं पर दो खिलाड़ी रन आउट का शिकार हुए. 

हरमनप्रीत ने ठोंके नाबाद 143 रन

इससे पहले भारतीय महिला टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 143 रन) के शतक और हरलीन देओल (58 रन) के अर्धशतक की मदद से 333 रन का विशाल स्कोर बनाया. हरमनप्रीत ने 111 गेंद का सामना करते हुए अपनी नाबाद पारी में 18 चौके और चार छक्के जड़े. हरलीन ने 72 गेंद खेलीं जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 113 रन की भागीदारी निभायी. बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद भारत को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा जब शेफाली वर्मा (08 रन) केट क्रास की गेंद पर बोल्ड हो गयीं. 

मंधाना-यस्तिका ने भी खेली शानदार पारी

फिर स्मृति मंधाना और यास्तिका भाटिया ने दूसरे विकेट के लिये अर्धशतकीय (54 रन) साझेदारी निभायी. पर भाटिया 12वें ओवर में आउट होने वाली टीम की दूसरी खिलाड़ी रहीं जिन्होंने 26 रन बनाये. मंधाना ने फिर 51 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 40 रन का योगदान दिया. पूजा वस्त्राकर ने 18 रन बनाये और दीप्ति शर्मा 15 रन बनाकर नाबाद रहीं. इंग्लैंड की पांचों गेंदबाजों लॉरेन बेल, क्रास, फ्रेया केंप, चार्ली डीन और सोफी एक्लेस्टोन को एक एक विकेट मिला.

इसे भी पढ़ें- T20 विश्वकप से पहले जोस बटलर ने दिया हैरान करने वाला बयान, कहा इंग्लैंड खिताब का दावेदार नहीं

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़