बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर रहने के बाद अब सौरव गांगुली इस बड़े पद के लिए पेश करेंगे दावेदारी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के निवर्तमान प्रमुख सौरव गांगुली फिर से अपनी राज्य इकाई बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष पद पर वापसी करेंगे. पूर्व भारतीय कप्तान ने शनिवार को कहा कि वह कैब चुनाव लड़ेंगे. गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटना पड़ा क्योंकि बोर्ड में अभी तक कोई भी तीन साल से अधिक समय तक इस पद पर काबिज नहीं रहा है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 15, 2022, 09:40 PM IST
  • पहले भी चार साल तक कैब अध्यक्ष रह चुके हैं गांगुली
  • गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष लड़ने वाले थे चुनाव
बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर रहने के बाद अब सौरव गांगुली इस बड़े पद के लिए पेश करेंगे दावेदारी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के निवर्तमान प्रमुख सौरव गांगुली फिर से अपनी राज्य इकाई बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष पद पर वापसी करेंगे. पूर्व भारतीय कप्तान ने शनिवार को कहा कि वह कैब चुनाव लड़ेंगे. गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटना पड़ा क्योंकि बोर्ड में अभी तक कोई भी तीन साल से अधिक समय तक इस पद पर काबिज नहीं रहा है. 

पहले भी चार साल तक कैब अध्यक्ष रह चुके हैं गांगुली

वह बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से पहले 2015 से 2019 के बीच चार साल तक कैब अध्यक्ष रहे थे. गांगुली ने पीटीआई से कहा, ‘‘हां, मैं कैब चुनाव लड़ूंगा. मेरी 22 अक्टूबर को नामांकन भरने की योजना है. मैं पांच वर्षां तक कैब में रहा था और लोढा सिफारिशों के नियमों के अनुसार मैं इस पद पर और चार साल तक बना रह सकता हूं.’’ 

गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष लड़ने वाले थे चुनाव

गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष के शीर्ष पद पर अभिषेक डालमिया के स्थान पर चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर थीं लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी के नामांकन से काफी सारे समीकरण बदल जायेंगे. गांगुली ने कहा, ‘‘मैं 20 अक्टूबर को अपना पैनल तय करूंगा. देखते हैं. ’’ 

यह भी पढ़िए: Asia Cup 2022 में भारत की जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने किसे दिया जीत का श्रेय?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़