नई दिल्लीः जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने शनिवार को जम्मू में एक संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक की, जिसमें क्षेत्र में शांति बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित किया गया. सेना ने यह जानकारी दी. यह बैठक जम्मू में आतंकवादियों से निपटने के लिए तेज किए गए तलाशी अभियानों के बीच हो रही है.
संयुक्त सुरक्षा बैठक का हुआ आयोजन
आतंकवादियों ने पिछले साल कई हमलों को अंजाम देकर संभाग के विभिन्न जिलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. सेना की व्हाइट नाइट कोर, जिसे 16वीं कोर के नाम से भी जाना जाता है, ने ‘एक्स’ पर कहा, 'व्हाइट नाइट कोर के जीओसी की अध्यक्षता में खुफिया एजेंसियों, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के प्रतिनिधियों के साथ एक संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इसका उद्देश्य परिचालन तालमेल के साथ क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखना था.'
पिछले दिनों दो आईईडी को किया गया था निष्क्रिय
बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर के शोपियां व पुलवामा जिलों में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने दो इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को निष्क्रिय कर दिया था. अधिकारियों ने बताया था कि पुलिस और सेना के एक संयुक्त गश्ती दल ने शोपियां के जैनापोरा इलाके में चित्रगाम के लिंक रोड पर आतंकवादियों द्वारा रखा गया संदिग्ध प्रेशर कुकर आईईडी देखा.
संभावित नुकसान होने से बचा लिया गया
उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आईईडी को निष्क्रिय कर दिया. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने पुलवामा के त्राल इलाके के पिंगलिश में सड़क किनारे एक प्रेशर कुकर में रखे गए संदिग्ध आईईडी का भी पता लगाया. उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया. अधिकारियों ने कहा कि आईईडी का समय पर पता लगाने से क्षेत्र में नागरिकों या सुरक्षा बलों को किसी भी संभावित नुकसान से बचा लिया गया.
यह भी पढ़िएः AK-203 और INSAS में कितना दम, इंडियन आर्मी के लिए कौनसी बेस्ट राइफल?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.