Priyanka Gandhi Love Story: प्रियंका गांधी की रॉबर्ट वाड्रा से पहली मुलाकात तब हुई थी, जब वह 13 साल की थीं. प्रियंका और रॉबर्ट एक ही स्कूल में पढ़ा करते थे. प्रियंका को रॉबर्ट की सादगी पसंद आ गई थी.चलिए, जानते हैं दोनों की लव स्टोरी.
Priyanka Gandhi Love Story: प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा की शादी साल 1997 में हुई थी. रॉबर्ट वाड्रा के पिता पहले इस शादी के लिए राजी नहीं थे, लेकिन बाद में वे मान गए थे. अब रॉबर्ट और प्रियंका के दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी.
आज प्रियंका गांधी ने संसद में अपना पहला भाषण दिया, जो खूब वायरल हो रहा है. इस दौरान लोग प्रियंका की पर्सनल लाइफ में भी दिलचस्पी ले रहे हैं, चलिए, जानते हैं कि प्रियंका गांधी और रॉबर्ट की लव स्टोरी क्या है.
प्रियंका गांधी की रॉबर्ट वाड्रा से पहली मुलाकात 13 साल की उम्र में हुई. रॉबर्ट और प्रियंका, दोनों दिल्ली के ब्रिटिश स्कूल में पढ़ते थे. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के घर हुई थी. पहली ही मुलाकात में प्रियंका को रॉबर्ट की सादगी बहा गई थी. दोनों की बीच पहले बातचीत हुई, फिर दोस्ती.
रॉबर्ट वाड्रा का परिवार मूलतः पाकिस्तान के सियालकोट से है. लेकिन विभाजन के दौरान रॉबर्ट के दादा भारत आकर बस गए थे. रॉबर्ट का जन्म यूपी के मुरादाबाद में हुआ था. रॉबर्ट की मां स्कॉटलैंड से हैं. बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा बिजनेसमेन फैमिली से ताल्लुक रखते हैं.
रॉबर्ट से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि उन्होंने प्रियंका को प्रपोज कैसे किया. इस पर उन्होंने बताया था कि घुटने पर बैठकर प्रियंका को प्रपोज नहीं किया. हम दोनों ने साथ बैठक तय किया था कि रिश्ता आगे बढ़ाना है.
प्रियंका और रॉबर्ट ने घरवालों को अपने रिश्ते के बारे में बताया. रॉबर्ट के पिता ने पहले तो शादी के लिए हामी नहीं भरी. लेकिन बाद में रॉबर्ट ने उन्हें मना लिया था. दोनों की साल 1997 में शादी हुई. रॉबर्ट और प्रियंका के दो बच्चे हैं.