Brazil को किया कछुओं की सुनामी ने हैरान

ब्राज़ील में यह अजीबोगरीब मामला देखने में आया है जिसने ब्राज़ील के जीव वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया है. ब्राजील की नदी में अचानक कछुओं की सुनामी आ गई है..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 18, 2020, 08:34 AM IST
  • नदी से बाहर आये हज़ारों कछुए
  • ये थी कछुओं की सुनामी
  • WCS से मिली जानकारी
Brazil को  किया कछुओं की सुनामी ने हैरान

नई दिल्ली. सर्वाधिक विकराल प्राकृतिक आपदाओं में सुनामी भी एक है. कभी कभी समुद्र के किनारे सुनामी को उठते हुए देखा भी जा सकता है किन्तु ब्राजील की एक नदी में आजकल एक अलग ढंग की सुनामी देखने को मिल रही है. ब्राजील की इस नदी के किनारे हजारों की संख्या में कछुए देखे जा रहे हैं जिनके बारे में पता चला है कि ये साउथ अमेरिकन रिवर टर्टल्स हैं.

नदी से बाहर आये हज़ारों कछुए 

ये कछुए नदी से बाहर आते देखे गए -यह कहना पर्याप्त नहीं होगा बल्कि कहना तो ये होगा कि कछुओं की पूरी फौज नदी से बाहर आई है. दरअसल, ये कछुए सुनामी में नदी के भीतर से नदी की बेचैन होती  लहरों के बीच से निकल कर बाहर आये हैं. अब इन सभी कछुओं की फ़ौज को अमेजन नदी की सहायक प्यूर्स नदी के तटवर्ती एक संरक्षित क्षेत्र में एकत्र किया गया है. 

ये थी कछुओं की सूनामी

ब्राज़ील की नदी से हज़ारों की तादात में कछुओं के बाहर आने से देश के जीव वैज्ञानिक हैरान हैं. इस नदी से इतनी बड़ी तादात में कछुए एक साथ बाहर आये हैं कि इसे कछुओं की सूनामी माना जा रहा है. इस नदी में कछुओं की ऐसी सुनामी देखी गई है कि कछुओं की पूरी लहर की लहर रेत तक बहती चली आई है.

ये भी पढ़ें. पृथ्वी के अलावा दूसरे ग्रह पर जीवन मिलने की उम्मीदें कुछ धूमिलजानिए क्यों?

WCS से मिली जानकारी 

इस अजीबोगरीब घटना की जानकारी WCS अर्थात ब्राजील के द वाइल्डलाइफ कंजरवेशन सोसाइटी के माध्यम से सामने आई है. WCS ने इन ढेरों कछुओं की तस्वीरें और वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए हैं और इनके बारे में जानकारी दी है कि ये कछुए जायंट साउथ अमेरिकन रिवर टर्टल (Giant South American Turtles) प्रजाति के हैं और ये सभी  कछुआ शिशु हैं जो जन्म के तुरंत बाद अर्थात  जो अंडों से निकल कर सीधे तट की तरफ भागे थे.

ये भी पढ़ें. HDI 2020: इस साल भी मानव विकास सूचकांक में पाकिस्तान से काफी आगे है भारत

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐपजो

 आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़