कभी पूर्व डीजीपी से भिड़ी थीं, अब BPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस टीम का कर रहीं नेतृत्व, जानें कौन हैं IPS स्वीटी सहरावत?

Sweety Sehrawat IPS: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) परीक्षा रद्द करने के लिए पटना में अभ्यर्थियों का भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. रविवार को गांधी मैदान में छात्रों की इतनी भीड़ इकट्ठा हो गई थी कि शाम होने तक हालात बिगड़ गए और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. यही नहीं सर्दी में पुलिस ने वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 30, 2024, 02:46 PM IST
  • पिता के निधन के बाद शुरू की तैयारी
  • पूर्व राज्यपाल से भिड़ गई थीं स्वीटी
कभी पूर्व डीजीपी से भिड़ी थीं, अब BPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस टीम का कर रहीं नेतृत्व, जानें कौन हैं IPS स्वीटी सहरावत?

नई दिल्लीः Sweety Sehrawat IPS: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) परीक्षा रद्द करने के लिए पटना में अभ्यर्थियों का भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. रविवार को गांधी मैदान में छात्रों की इतनी भीड़ इकट्ठा हो गई थी कि शाम होने तक हालात बिगड़ गए और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. यही नहीं सर्दी में पुलिस ने वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. बीपीएससी के प्रदर्शन के दौरान पुलिस टीम का नेतृत्व पटना सेंट्रल की एसपी स्वीटी सहरावत कर रही हैं. जानिए कौन हैं उनके बारे में?

बीपीएससी का हो रहा है विरोध

70वीं बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) को लेकर बिहार में विरोध हो रहा है. अभ्यर्थी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इसे रद्द करने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं इस दौरान पुलिस टीम को लीड कर रहीं पटना सेंट्रल की एसपी स्वीटी सहरावत एक आईपीएस अधिकारी हैं. 

पिता के निधन के बाद शुरू की तैयारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वीटी सहरावत ने साल 2019 में यूपीएससी में 187वीं रैंक हासिल की थी. उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई की है. उनके पिता दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल थे. लेकिन साल 2013 में उनका एक सड़क हादसे में निधन हो गया था. पिता का सपना था कि बेटी अधिकारी बने इसलिए स्वीटी ने अपनी नौकरी छोड़ दी.

वह डिजाइनर इंजीनियर की नौकरी छोड़कर सिविल सेवा की तैयारी करने लगीं. उन्होंने मेहनत और लगन के दम पर यूपीएससी में 187वीं रैंक पाई और आईपीएस अधिकारी बनीं. वह औरंगाबाद जिले में बतौर सहायक पुलिस अधीक्षक तैनात हुई थी. इसके बाद उनको पटना सेंट्रल एसपी के तौर पर तैनाती दी गई.

पूर्व राज्यपाल से भिड़ गई थीं स्वीटी

रिपोर्ट्स के मुताबिक. स्वीटी सहरावत का सितंबर 2023 में एक कथित वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह केरल के पूर्व राज्यपाल, पूर्व सांसद और पूर्व डीजीपी निखिल कुमार से भिड़ गई थीं. हुआ यूं था कि तब स्वीटी सहरावत औरंगाबाद सदर की एएसपी थीं और निखिल कुमार ने चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर उनसे मुलाकात की थी. तब स्वीटी सहरावत ने कहा था कि वह किसी से आवासप नहीं मिलती हैं. प्राइवेसी नाम की भी कोई चीज होती है.

यह भी पढ़िएः मारने के बाद भी दुश्मन का पीछा नहीं छोड़ता इजरायल, मोसाद ने खोली चार रखेलों वाले हिजबुल्लाह के रसिक मिजाज सीनियर कमांडर की पोल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़