Noida Traffic Advisory: 31st दिसंबर के लिए नोएडा पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रूटों पर ना ले जाएं गाड़ी

New Year Traffic Advisory: नोएडा ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी लखन यादव ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-18 में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा. अभी इस सेक्टर की कुछ सड़कों पर पार्किंग की जा रही है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Dec 30, 2024, 07:08 PM IST
  • नोएडा में 31st की रात कैसा रहेगा पुलिस का पहरा?
  • नोएडा पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
Noida Traffic Advisory: 31st दिसंबर के लिए नोएडा पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रूटों पर ना ले जाएं गाड़ी

Noida Traffic Advisory on 31st: 31 दिसंबर को नए साल का जश्न मनाने के लिए नोएडा और एनसीआर से 1 लाख से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने की संभावना है और इस संभावित भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है और इस अवसर पर अलग-अलग सड़कों पर सड़क बंद करने और पार्किंग संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

नोएडा पुलिस ने सेक्टर-18 और उसके आस-पास के इलाकों में भीड़भाड़ को रोकने के लिए एक बड़ी योजना बनाई है.

नोएडा ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी लखन यादव ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-18 में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा. अभी इस सेक्टर की कुछ सड़कों पर पार्किंग की जा रही है, लेकिन 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सड़क पर पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी.

ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, कारों को केवल बहुमंजिला पार्किंग सुविधाओं में पार्क करने की अनुमति होगी, जिसमें लगभग 3,000 वाहन खड़े हो सकते हैं.

एडवाइजरी में, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को दंडित करने के लिए सघन जांच की जाएगी, ताकि गुंडागर्दी को रोका जा सके और अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके.

Noida Traffic Advisory: चेक करें रूट डायवर्जन
-नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि भीड़भाड़ से बचने के लिए 31 दिसंबर की रात को पब और मॉल के पास रूट डायवर्जन लागू रहेगा और नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने वालों पर ई-चालान पेनल्टी लगेगी.

-अट्टापीर चौक से आने वाली गाड़ियां एचडीएफसी बैंक कट से मल्टीलेवल पार्किंग में जा सकेंगी और नर्सरी ट्राइसेक्शन से अट्टा चौक सेक्टर-18 की ओर जाने वाली सड़क को नो पार्किंग एरिया के तौर पर चिह्नित किया गया है.

-सेक्टर 37 से आने वाले यात्री जीआईपी और गार्डन गैलेरिया पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे. स्काई वन और स्टर्लिंग मॉल, एडवांट नेविस बिजनेस पार्क, गौर सिटी मॉल, जगतफार्म और परीचौक जाने वाले यात्री इन मॉल की पार्किंग जगहों का इस्तेमाल कर सकेंगे.

-पुलिस ने एडवाइजरी में कहा कि वे नशे में गाड़ी चलाने वालों का चालान जारी करेंगे और अगर कोई नशे में गाड़ी चलाते हुए पाया गया तो मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Cold wave in Delhi: राजधानी में गिरेगा पारा, उत्तर-पश्चिम भारत में आज से पड़ेगा घना कोहरा, IMD का इन इलाकों में अलर्ट जारी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़