जनरल बिपिन रावत के गांव में बन रहा हूबहू पशपतिनाथ जैसा मंदिर, नेपाल से आएंगे 'शालीग्राम के शिवलिंग'

2021 में 1 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में जनरल विपिन रावत का हेलिकॉप्टर Mi-17 V5 क्रैश हो गया था. इसमें बिपिन रावत उनकी पत्नी समेत 14 लोगों की मौत हो गई थी. पशुपतिनाथ को समर्पित मंदिर का निर्माण महाराष्ट्र के लातूर से संचालित गैर सरकारी संगठन हरिवंश राय बच्चन प्रबोधन प्रतिष्ठान की ओर से सैण गांव में किया जा रहा है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 6, 2023, 12:06 AM IST
  • जनरल रावत के गांव में हो रहा है मंदिर का निर्माण.
  • पशुपतिनाथ मंदिर ने किया है शालीग्राम के शिविलिंग भेजने का फैसला.
जनरल बिपिन रावत के गांव में बन रहा हूबहू पशपतिनाथ जैसा मंदिर, नेपाल से आएंगे 'शालीग्राम के शिवलिंग'

नई दिल्ली. उत्तराखंड में पूर्व प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) बिपिन रावत के पैतृक गांव में नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर की प्रतिकृति का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर मंदिर ने इसके लिए शालीग्राम पत्थर से बना शिवलिंग उपहार में देने का फैसला किया है.

जनरल रावत के गांव सैण को गोद लेने वाले महाराष्ट्र के गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के प्रमुख निवरुत्ती यादव ने कहा कि काठमांडू के मंदिर ने उत्तराखंड में पशुपतिनाथ मंदिर की प्रतिकृति में नंदी की एक मूर्ति, मंदिर के लिए एक घंटा और एक त्रिशूल भी उपहार में देने का फैसला किया है.

हरिवंश राय बच्चन प्रबोधन प्रतिष्ठान कर रहा है निर्माण
पशुपतिनाथ को समर्पित मंदिर का निर्माण महाराष्ट्र के लातूर से संचालित गैर सरकारी संगठन हरिवंश राय बच्चन प्रबोधन प्रतिष्ठान की ओर से सैण गांव में किया जा रहा है. यादव ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में काठमांडू की यात्रा के दौरान उन्होंने पशुपतिनाथ मंदिर के अधिकारियों से मुलाकात की थी.

पशुपतिनाथ मंदिर की छोटी प्रतिकृति होगा यह मंदिर
यादव ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल ‘दाहाल’ से भी मुलाकात की और उन्हें सैण में विकास कार्यों से अवगत कराया. सैण का मंदिर काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर की एक छोटी प्रतिकृति होगा.

हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई थी बिपिन रावत की मृत्यु
2021 में 1 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में जनरल विपिन रावत का हेलिकॉप्टर Mi-17 V5 क्रैश हो गया था. इसमें बिपिन रावत उनकी पत्नी समेत 14 लोगों की मौत हो गई थी. रावत की कुशलता और तजुर्बे को देखते हुए सरकार ने उन्हें 1 जनवरी, 2020 को देश का पहला CDS नियुक्त किया था. प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 में लाल किले के प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तीनों सेनाओं के अध्यक्ष के रूप में एक चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) पोस्ट बनाने का एलान किया था. सेना में रहने हुए सीडीएस बिपिन रावत को कई सारे मेडल से सम्मानित किया गया था, जिसमें परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ठ सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, सेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल आदि शामिल हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़