नई दिल्लीः SDM ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य का मामला अभी तक पूरी तरह से सुलझा भी नहीं है कि तब तक न जाने देश के कई हिस्सों से ऐसे कई सारे मामले देखने और सुनने में आने लगे हैं. ताजा मामला यूपी के बाराबंकी जिले से सामने आया है. यहां पर एक महिला शादी के बाद पढ़ लिखकर लेखपाल बन गई और लेखपाल बनने के बाद महिला ने अपने पति के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कोर्ट में तलाक का मुकदमा दाखिल कर दिया.
मुख्य न्यायाधीश ने मामले को कर दिया खारिज
हालांकि, पारिवारिक न्यायालय कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई के दौरान पत्नी के आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए मुकदमे को खारिज कर दिया. पति की मानें, तो उसने अपनी पत्नी में पढ़ाई के प्रति रुचि को देखते हुए उसे पढ़ाया लिखाया. इस दौरान पैसों की कमी होने पर पति को अपनी जमीन भी बेचनी पड़ी. अंत में पत्नी पढ़ लिखकर लेखपाल तो बन गई, लेकिन उसके कुछ ही दिनों बाद पत्नी ने अपने पति के खिलाफ उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया और तलाक की मांग की.
यूपी के बाराबंकी का है पूरा मामला
यह पूरा मामला यूपी के बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर मजरे गाल्हामऊ गांव का है. यहां के स्थानीय निवासी अमरीश कुमार की शादी 20 फरवरी 2009 को जैदपुर थाना क्षेत्र के याकूतगंज गांव की रहने वाली दीपिका से हुई थी. शादी के बाद ससुराल में ही दीपिका का ग्रेजुएशन पूरा हुआ.
पति ने कराया MA
पति की मानें, तो उसने अपनी पत्नी में पढ़ाई के प्रति ललक को देखते हुए उसे एमए और बीएड कराया. इसके बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग में एडमिशन भी करवाया. इस दौरान पति अमरीश पत्नी दीपिका को कोचिंग लाने औल ले जाने के साथ घर की अन्य जिम्मेदारियों को भी निभाता रहा.
पत्नी को पढ़ाने में आर्थिक परेशानियों का हुआ सामना
रिपोर्ट्स की मानें, तो उसे पत्नी को पढ़ाने में आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. इन परेशानियों से बाहर निकलने के लिए अमरीश को अपनी जमीन तक बेचनी पड़ी थी. अंततः अमरीश की मेहनत रंग लाई और दीपिका ने साल 2018 में बतौर लेखपाल अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन इसके कुछ ही महीनों बाद दीपिका अपनी आठ वर्षीय बच्ची को लेकर मायके चली गई और बाद में पति के खिलाफ उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया.
पति ने रिश्ते को बचाने की लाख कोशिश की
पति की मानें, तो उसने अपने रिश्ते को बचाने के लिए लाख कोशिश की. पत्नी के पास जाकर कई बार गिड़गिड़ाया भी लेकिन उसके इन मिन्नतों का असर दीपिका पर नहीं पड़ा. यहां तक की बाद में दीपिका ने अमरीश को बेटी से भी मिलने पर भी रोक लगा दी. वहीं, इस पूरे मामले पर दीपिका का कुछ और ही कहना है.
दीपिका का दावा कुछ और
दीपिका का कहना है कि उसके ऊपर पति अमरीश और उनके घर के बाकी सदस्य बेहद अत्याचार करते थे. दीपिका का कहना है कि वह घर के कामों के साथ प्राइवेट स्कूल में भी पढ़ाया करती थी. इससे मिलने वाले पैसों के दम पर वह घर का खर्च चलाया करती थी. लेकिन घर वाले इसके बाद भी खुश नहीं थे. वह आए दिनों उसे प्रताड़ित करते रहते थे. दीपिका का कहना है कि वह इन्हीं सब चीजों से तंग आकर मायके चली गई और वहां से पढ़ लिखकर लेखपाल बन गई.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.