Mary Kom: मैरी कॉम ने संन्यास से किया इनकार, बोलीं- सामने आकर कहूंगी बॉक्सिंग को अलविदा

Mary Kom: मुक्केबाजी में अपने सामने वालों को धूल चटाकर 6 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करने वालीं ओलंपिक पदक विजेता मैरी ने संन्यास लेने वाली खबर का खंडन किया है. 

Written by - Ansh Raj | Last Updated : Jan 25, 2024, 10:48 AM IST
Mary Kom:  मैरी कॉम ने संन्यास से किया इनकार, बोलीं- सामने आकर कहूंगी बॉक्सिंग को अलविदा

Mary Kom: मुक्केबाजी में अपने सामने वालों को धूल चटाकर 6 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करने वालीं ओलंपिक पदक विजेता मैरी ने संन्यास लेने वाली खबर का खंडन किया है.  उन्होंने अपने संन्यास की खबर को गलत बताते हुए सन्यास लेने लेने से इंकार किया है. उन्होंने कहा है कि उनके बयान को गलत तरीके से लोगों के सामने पेश किया गया है.

बता दें कि ऐसा दावा किया जा रहा था कि मैरी कॉम ने बॉक्सिंग से संन्यास (Mary Kom Retirement) लेने का ऐलान किया है, लेकिन अब मैरी कॉम ने खुद सामने आकर इस खबर का खंडन किया है. मैरी कॉम ने कहा कि जब भी उन्हें संन्यास लेना होगा, तब वो खुद मीडिया को इस बात की जानकारी देंगी. बता दें कि मैरी कॉम को लेकर उनके संस्यान लेने का दावा किया जा रहा था.

नहीं लिया संन्यास 
बता दें कि दमदार मुक्केबाज मैरी कॉम ने अपना आखिरी मुकाबला कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के ट्रायल के दौरान खेला था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मैरीकॉम 41 साल की हो चुकी हैं और इंटरनेशनल मुक्केबाजी संघ पुरुष और महिला मुक्केबाजों को केवल 40 वर्ष की आयु तक ही प्रतियोगिता में लड़ने की अनुमति देता है. 

कई खिताब किए अपने नाम...
अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) पुरुष और महिला मुक्केबाजों को केवल 40 वर्ष की आयु तक ही प्रतियोगिता में लड़ने की अनुमति देता है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक मैरीकॉम अब 41 वर्ष की हो चुकी हैं. मैरी कॉम ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कई बड़े रिकॉर्ड बनाकर खिताब अपने नाम किए हैं. बता दें कि मैरी कॉम विश्व की पहली महिला मुक्केबाज हैं, जिन्होंने 6 बार विजेता का खिताब जीता है. वहीं मैरी कॉम 2014 के एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाली भारत की पहली महिला है. 2006 में मैरी कॉम को पद्मश्री, 2009 में उन्हें देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़