Sridevi Death Anniversary: फिल्मों में दिखता था श्रीदेवी का बोल्ड और बेबाक अंदाज, रियल लाइफ में बेहद शर्मिली थीं एक्ट्रेस

Sridevi Death Anniversary: बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी के निधन को आज 5 साल पूरे हो गए हैं. श्रीदेवी 80 के दशक की पहली ऐसी अदाकार थीं जिनकी फीस सबसे ज्यादा था. एक्ट्रेस पर्दे पर हमेशा दमदार और बेबाक किरदार में नजर आज आईं हैं, लेकिन रियल लाइफ में वे उतनी इंट्रोवर्ट थीं.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : Feb 24, 2023, 09:01 AM IST
  • 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी का हुआ था निधन
  • हिंदी सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार थीं एक्ट्रेस
Sridevi Death Anniversary: फिल्मों में दिखता था श्रीदेवी का बोल्ड और बेबाक अंदाज, रियल लाइफ में बेहद शर्मिली थीं एक्ट्रेस

नई दिल्ली: Sridevi Death Anniversary: बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार श्रीदेवी को इस दुनिया से गए हुए 5 साल बीत गए हैं, लेकिन आज भी वह अपने चाहने वालों के दिलों में बसी हुई हैं. फैंस के दिलों पर राज करने वाली श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर बी-टाउन ही नहीं बल्कि पूरा देश हैरान हो गया था. अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत 24 फरवरी 2018 को दुबई में हुई थी. दुबई में एक्ट्रेस बोनी कपूर, बेटी ख़ुशी कपूर और फैमिली के अन्य सदस्यों के साथ मोहित मारवाह की शादी में शिरकत करने पहुंची थीं.

रियल लाइफ में थी शर्मीली

मात्र 4 साल की उम्र से फिल्मों में काम करने वाली श्रीदेवी का बचपन बेहद चुनौतिपूर्ण रहा है. खेलने- कूदने की उम्र में श्रीदेवी का ज्यादातर समय फिल्मों के सेट पर गुजारा है. चंचल और बेहद खूबसूरत हिंदी सिनेमा की अदाकारा श्रीदेवी असल जिंदगी में बेहद शर्मीली और शांति पसंद करने वाली एक आम लड़की थीं. उन्हें भीड़ और शोरगुल अच्छा नहीं लगता था, जिस कारण लोग उन्हें एरोगेंट समझते थे.

50 सालों में की 300 फिल्में

श्रीदेवी का करियर तीन दशक लंबा रहा है. 50 साल के करियर में उन्होंने लगभग 300 फिल्मों में काम किया है. इनमें 63 हिंदी, 62 तेलुगु, 58 तमिल और 21 मलयालम फिल्में शामिल हैं. बोनी कपूर से शादी के बाद श्रीदेवी फिल्मों में नहीं नजर आईं.

फिर उन्होंने 15 साल बाद 2012 की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से बॉलीवुड में दमदार कमबैक किया था. श्रीदेवी बॉलीवुड की पहली ऐसी हीरोइन थीं, जिन्होंने शादी के बाद लीड रोल से कमबैक किया और सुपरहिट फिल्म दी.

1 करोड़ फीस लेने वाली अकेली एक्ट्रेस थी

80 के दशक में श्रीदेवी का जलवा देखने लायक था. बॉलीवुड पर एक्ट्रेस का राज था. वह सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस थी. उस दौर में उन्होंने मिस्टर इंडिया के लिए इन्होंने 11 लाख रुपए चार्ज किए थे.

इसके बाद से उन्होंने फिल्मों के लिए 1 करोड़ रुपए फीस चार्ज करनी शुरू कर दी थी.

फिल्मों में काम करने का था जुनून

श्रीदेवी सबसे व्यस्त एक्ट्रेस में से एक थीं. एक्ट्रेस के पास एक साथ इतनी फिल्में रहती थीं कि वह एक दिन में 4 शिफ्ट में काम करती थीं. कहते हैं कि फिल्म चालबाज का गाना 'न जाने कहां से आई है' शूट करते हुए भी श्रीदेवी को 103 डिग्री बुखार हो गया था,

इसके बावजूद उन्होंने बारिश में भीगते हुए जबरदस्त डांस मूव्स किए थे.

ये भी पढ़ें- Kajol-Ajay Marriage Anniversary: इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की वजह से उजड़ने वाला था काजोल का बसा- बसाया घर, अजय देवगन को दे दी थी ये धमकी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़