नई दिल्ली: Samantha Ruth Prabhu Podcast: तेलुगू एक्ट्रेस और सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु ने अपने पॉडकास्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया शेयर किया है, जिसके बाद उनपर अपने 33.2 मिलियन यूजर्स को मिसलीड करने का आरोप लगा है. पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने किसी मेडिकल एक्सपर्ट के साथ लिवर डिटॉक्स के बारे में बात कर रही हैं. पॉडकास्ट में दी गई जानकारी पर एक लिवर डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर निशाना साधा और कहा है कि सामंथा अपने 33 करोड़ यूजर्स को गुमराह कर रही हैं.
सामंथा पर अपने फॉलोअर्स को गुमराह करने के लगे आरोप
सामंथा ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है उसमें एक्ट्रेस लिवर डिटॉक्स करने के लिए डेंडिलियन रूट्स से बनी चाय का इस्तेमाल करने को कह रही हैं. वीडियो पर मेडिकल एक्सपर्ट ने उनके बताय उपाय पर सवाल उठाते हुए गलत बताया है. वीडियो में सामंथा एक मेडिकल एक्सपर्ट अलकेश के साथ हेल्थ और डिटॉक्स के तरीकों को लेकर काफी सारी बातें कर रही हैं. एक्ट्रेस उनसे डीटॉक्स के लिए इस्तेमाल होनेवाले हर्ब्स के बारे में बातें करती दिख रही हैं और एक्सपर्ट बता रहे हैं कि लिवर डीटॉक्स के लिए डेंडिलियन रूट्स कितना सही है. इसी पोस्ट पर 'द लिवर डॉक' नामक हैंड्स से जवाब दिया गया है और बताया है कि ऐक्ट्रेस कैसे अपने करोड़ों फॉलोअर्स को गुमराह कर रही हैं.
लिवर को डिटॉक्स करने को लेकर गलत जानकारी देने का है आरोप
'द लिवर डॉक' ने इस पोस्ट पर लिखा है, 'ये सामंथा रूथ प्रभु, एक फिल्म स्टार हैं जो लिवर को डिटॉक्स करने के बारे में 33 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स को गुमराह और गलत जानकारी दे रही हैं. इनके पॉडकास्ट में एक अनपढ़ और रैंडम हेल्थ वेलनेस कोच और परफॉर्मेंस न्यूट्रिशनिस्ट शामिल हैं, जिन्हें बिल्कुल भी जानकारी नहीं है कि इंसानों का शरीर कैसे काम करता है. उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर सबसे बकवास कॉन्टेंट है, जिसमें बताया गया है कि जड़ी-बूटियों से ऑटोइम्यून जैसी बीमारी को मैनेज किया जा सकता है. मुझे नहीं पता है कि बड़े पैमाने पर फॉलोअर्स रखने वाले लोग ऐसे साइंस को लेकर इतने गंवार लोगों को हेल्थ पॉडकास्ट पर साइंस, मेडिसीन और हेल्थ जैसे मुद्दों पर बात करने के लिए कैसे बुला लेते हैं. ऐसा लग रहा है दो अनपढ़ लोग अपनी अज्ञानता शेयर कर रहे हैं, जिनका साइंस जैसे सब्जेक्ट से कोई लेना-देना नहीं.'
'उसे लीवर के फंक्शन को लेकर कोई आइडिया ही नहीं'
उन्होंने आगे लिखा है, 'ये वेलनेस एक्सपर्ट भी कोई रियल मेडिकल पर्सन नहीं लग रहा. ऐसा लग रहा है कि उसे लीवर के फंक्शन को लेकर कोई आइडिया ही नहीं है. डेंडिलियन, एक ऐसी सब्जी है जिसे ज्यादातर लोग एक खरपतवार की तरह मानते हैं. इसे कभी-कभी हरे सलाद के रूप में यूज किया जाता है. डेंडिलियन का इस्तेमाल सलाद में किया जा सकता है. लगभग 100 ग्राम डेंडिलियन आपकी डेली पोटेशियम जरूरतों का लगभग 10-15% प्रदान करता है, बहुत कम या बिना किसी कैलोरी के.'
'मैं उम्मीद कर रहा था कि सामंथा इस पर ध्यान देंगी'
इस पोस्ट में इंसानों और जानवरों के ऊपर हुए रिसर्चों का हवाला भी दिया है और कहा है- डैंडेलियन का इस्तेमाल करना सही है. वहीं ये भी कहा है- शहरी और दूसरे कई जगहों पर उगने वाले डैंडेलियन जहरीले होते हैं और कई बार लोगों के लिए पहचान कर पाना मुश्किल होता है. इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट किया है और लिखा है, 'मैं उम्मीद कर रहा था कि सामंथा इस पर ध्यान देंगी, लेकिन मुझे लगता है कि मैं टीम सी, उनके हेल्थ अनपढ़ फैन्स के साथ फंस गया हूं, जिनके पास Google सर्च की शक्ति है, लेकिन वास्तव में वे जो कुछ भी लिंक करते हैं उसे पढ़ते और समझते नहीं हैं. उन्होंने चूहों, सूअरों और जेब्राफिश में डंडेलियन जड़ और जड़ से बने अर्क पर साइंस स्टडी की एक लंबी लिस्ट प्रदान की है. इंसानों में नहीं.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.