गुरु रंधावा ने 9 साल की उम्र से शुरू किया था कमाना, पैसों के लिए शादियों में करते थे परफॉर्म

Guru Randhawa: पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा फिल्म 'कुछ खट्ट हो जाए' से एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में सिंगर ने बताया था कि जब वह चौथी क्लास में थे तब से वह शादियों में गाना गाते थे. इससे उन्हें पॉकेट मनी मिल जाती थी.   

Written by - Shilpa | Last Updated : Feb 16, 2024, 02:56 PM IST
  • गुरु रंधावा ने छोटी उम्र में शुरू किया था गाना
  • गांव की शादी में परफॉर्म करने से मिलते थे पैसे
गुरु रंधावा ने 9 साल की उम्र से शुरू किया था कमाना, पैसों के लिए शादियों में करते थे परफॉर्म

नई दिल्ली: सिंगर गुरु रंधावा फिल्म 'कुछ खट्ट हो जाए' से अपना एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में वह सई मांजरेकर के साथ नजर आएंगे. हाल ही में एक इंटरव्यू में गुरु रंधावा ने बताया है कि उन्होंने 9 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था.  वह अपने गांव की शादियों में पॉकेट मनी के लिए गाना गाते थे. गुरु के माता-पिता ने उन्हें कभी भी नहीं रोका. 

शादियों में करते थे परफॉर्म 
मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में सिंगर ने बताया था कि वह गांव की शादियों में गाना गाते थे जिससे उन्हें पॉकेट मनी मिले. उन्होंने आगे बोला- मेरे माता-पिता मुझे हमेशा से टीवी पर देखना चाहते थे. वह चाहते थे कि मैं हर शादी में गाना गाऊं. सिंगर ने आगे कहा कि वह गांव की लगभग सभी शादियों में गाना गाते थे. उस दौरान वह 100 से 150 रुपये कमा लेते थे.  

सिंगर बनना चाहता था 
सिंगर ने बताया गांव में शादी के दौरान कोई 10 रुपये तो कोई 20 रुपये देता था, मतलब मैं तब से कमाई कर रहा हूं जब मैं शायद चौथी क्लास में था. उस समय 20 से 30 रुपये बहुत बड़ी बात थी. इसके बाद मैंने पापा से पॉकेट मनी मांगना छोड़ दिया था. मेरे पैरेंट्स को एहसास हुआ कि मैं यही करना चाहता हूं और मैं इस काम में काफी अच्छा भी हूं. ऐसे में उन्होंने मुझे कभी नहीं रोका. उस समय मैं सिंगर बनना चाहता था. 

टीवी पर खुद को देखना था बेहद खास 
सिंगर ने इंटरव्यू में आगे बताया कि- मुझे आज भी याद है जब मैं पहली बार टीवी पर आने वाला था. मैं अपने गांव गया था कि क्योंकि सब मुझसे पूछते थे कि मैं टीवी पर कब दिखुंगा. मुझे अच्छे से याद है कि 3 मार्च 2013 को पंजाबी टीवी चैनल पर मैं दिखाई दिया था. मैंने गांव में सब के साथ खुद को टीवी पर देखा था. यह पल मेरे जीवन का बेहद खास पल था. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़