Holi 2023: होलिका दहन, भद्रा का समय और होली... इसको लेकर आप भी हैं उलझन में, जानिए शुभ मुहूर्त

Holi 2023: लगभग हर कोई पूछ रहा है होली कब है? होलिका दहन के समय को लेकर भ्रम की स्थिति के साथ, लोग उस दिन भी भ्रमित होते हैं जिस दिन वे रंगों से खेलेंगे. ज्योतिषियों का कहना है कि 'परेवा' के दिन रंग खेला जाता है, (फागुन महीने का पहला दिन) और होलिका दहन पूर्णिमा (परेवा से पहले पूर्णिमा का दिन) पर किया जाता है.

Written by - Lalit Mohan Belwal | Last Updated : Mar 6, 2023, 09:59 AM IST
  • आठ मार्च को मनाई जाएगी होली
  • जानें होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
Holi 2023: होलिका दहन, भद्रा का समय और होली... इसको लेकर आप भी हैं उलझन में, जानिए शुभ मुहूर्त

नई दिल्लीः Holi 2023: लगभग हर कोई पूछ रहा है होली कब है? होलिका दहन के समय को लेकर भ्रम की स्थिति के साथ, लोग उस दिन भी भ्रमित होते हैं जिस दिन वे रंगों से खेलेंगे. ज्योतिषियों का कहना है कि 'परेवा' के दिन रंग खेला जाता है, (फागुन महीने का पहला दिन) और होलिका दहन पूर्णिमा (परेवा से पहले पूर्णिमा का दिन) पर किया जाता है.

8 मार्च को मनाई जाएगी होली
ज्योतिषियों ने आखिरकार घोषणा कर दी है कि रंगों का त्योहार 8 मार्च है. इस साल पूर्णिमा की शाम से 'भद्र काल' शुरू हो रहा है, ऐसे में होलिका दहन के समय को लेकर विवाद है. पंडित राजेंद्र कुमार पांडेय ने कहा, सभी जानते हैं कि होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है, लेकिन अधिकतर लोगों को यह नहीं पता कि तिथि और समय कैसे तय होता है. इस साल होलिका दहन और होली को लेकर कुछ भ्रम है. 

होलिका का शुभ मुहूर्त दहन तीन बातों को ध्यान में रखते हुए तय किया जाता है- पूर्णिमा की तिथि, सूर्यास्त के बाद का समय (जिसे प्रदोष काल कहा जाता है) और यह तथ्य कि भाद्र काल है या नहीं.

जानें होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
यदि पूर्णिमा के साथ भद्रा भी हो, तो होलिका दहन पुच्छ काल के दौरान यानी भाद्र के अंत की ओर किया जा सकता है. लखनऊ में, होलिका दहन 6 और 7 मार्च की रात 12.40 बजे से 2 बजे के बीच किया जा सकता है. क्योंकि पूर्णिमा तिथि 7 मार्च की शाम 6 बजकर 10 मिनट तक रहेगी और इस कारण भी कि होलिका दहन सूर्यास्त के बाद किया जाता है. 8 मार्च को परेवा के दिन रंग खेला जाएगा.

पंडित राम केवल तिवारी ने कहा, इस साल होलिका दहन 6 और 7 मार्च की दरम्यानी रात को होगा. समय रात 12 बजकर 40 मिनट से सुबह 5 बजकर 56 मिनट के बीच हो सकता है. यानी होलिका दहन के 24 घंटे बाद ही होली खेली जाएगी.

1994 में भी हुई थी ऐसी स्थिति
आखिरी बार ऐसा 28 साल पहले 26 मार्च 1994 को हुआ था. होलिका दहन का मुहूर्त रात में केवल कुछ घंटों के लिए हुआ था, क्योंकि उस साल भी पूर्णिमा तिथि दो दिन पड़ी थी, जो सूर्यास्त के बाद शुरू हुई थी और अगले दिन सूर्यास्त से पहले समाप्त हो गई थी.

(इनपुटः आईएएनएस)

यह भी पढ़िएः Holi 2023: होली का भांग से क्या है कनेक्शन, ये पौराणिक महत्व नहीं जानते होंगे आप

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़